
(रायपुर) बाढ़ पीडि़तों से मिलने अमृतसर पहुंचे राहुल गांधी, भूपेश बघेल समेत कई वरिष्ठ नेता रहे साथ
- 15-Sep-25 08:21 AM
- 0
- 0
रायपुर, 15 सितंबर (आरएनएस)। पंजाब में आई बाढ़ आपदा के बाद हालात का जायजा लेने कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमृतसर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गुरुद्वारा श्री समाध बाबा बुड्ढा जी साहिब में मत्था टेका और पंजाब व देशवासियों की भलाई के लिए अरदास की।
राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे, जिन्होंने बाढ़ पीडि़तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की और राहत कार्यों को लेकर अपनी चिंता जताई।
इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडि़ंग, नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी सहित कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी उपस्थित थे।
नेताओं ने आपदा प्रभावित परिवारों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया और सरकार से राहत कार्यों में तेजी लाने की मांग की।
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...