
(रायपुर) बार-बार फेल हो रहे मेडिकल सैंपल, अब सर्जिकल ग्लव्स के इस्तेमाल पर रोक
- 10-Jul-25 05:57 AM
- 0
- 0
रायपुर, 10 जुलाई (आरएनस)। छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। राज्य में लगातार दवाइयों और मेडिकल उपकरणों के सैंपल फेल हो रहे हैं, जिससे इनकी सप्लाई और इस्तेमाल पर रोक लगानी पड़ रही है। अब ताज़ा मामला सर्जिकल ग्लव्स से जुड़ा है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) ने कुछ बैच के ग्लव्स के उपयोग और वितरण पर रोक लगा दी है।

)
CGMSC ने राज्य के सभी अस्पताल अधीक्षकों और ब्लॉक मेडिकल अफसरों को पत्र भेजकर कहा है कि दो विशेष बैच —
1. *Batch No. AM230607G (Size 7)*
2. *Batch No. AM240703G (Size 6½)*
इनका उपयोग और वितरण तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया जाए। दोनों बैच ISI मार्क वाले सर्जिकल रबर ग्लव्स हैं।
इससे पहले भी कई दवाओं और उपकरणों के सैंपल फेल हो चुके हैं, जिन पर प्रतिबंध लगाया गया था। लगातार सामने आ रहे इन मामलों से स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल उठने लगे हैं।
इस मुद्दे पर कांग्रेस चिकित्सा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि बार-बार दवाएं और उपकरण जांच में फेल हो रहे हैं, जिस पर रोक लगानी पड़ रही है। ऐसे मामलों में संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...