
(रायपुर) बालिफूल वेलकम टू बस्तर फिल्म 18 को होगी रिलीज
- 17-Oct-24 08:16 AM
- 0
- 0
रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। बालिफूल वेलकम टू बस्तर फिल्म का निर्माण सौम्या वेंचरस के बैनर तले हुआ है। फिल्म के निर्माता अजय अग्रवाल एवं निर्देशक डॉ. पुनीत सोनकर ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में बताया कि फिल्म का प्रदर्शन 18 सिनेमा हॉल एवं 6 मल्टीप्लेक्स में एक साथ होगा। फिल्म में स्टार कास्ट भुनेश साहू , हेमा शुक्ला, गोविंदा विश्वकर्मा, अंजली ठाकुर, डॉ. संजय तेलन, डॉ. सोनकर, संतोष थापा, भानुमति कोसले, निलेश देवांगन, विनोद नेताम, मनोज राजपूत, रवि शर्मा, भीखराय साहू, घनश्याम वर्मा, दुर्गेश वर्मा, वर्षा सारथी, सोनिया, पायल आदि ने प्रभावी भूमिका निभाई है। फिल्म की कहानी बस्तर की प्रसिद्ध घोटुल परंपरा पर आधारित है।
शर्मा
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...