(रायपुर) बिरनपुर चार्जशीट पर डिप्टी सीएम विजय शर्मा का कांग्रेस पर तंज: कम से कम सीबीआई पर विश्वास तो बढ़ा

  • 01-Oct-25 06:47 AM


रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। बिरनपुर मामले की जांच पूरी होने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो द्वारा चार्जशीट दाखिल किए जाने पर, उप मुख्यमंत्री और गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस की प्रतिक्रियाओं पर तीखा तंज कसा है. उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि, कम से कम सीबीआई पर तो कांग्रेस का विश्वास बढ़ा है, जो पांच सालों तक सीबीआई को बैन करके रखती थी.
जांच और फरार आरोपियों पर टिप्पणी
मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने चार्जशीट के संबंध में कहा कि सीबीआई ने केवल एक बिंदु पर ही जांच की है, जबकि गांव वालों के तर्क बिंदु पर सीबीआई की कोई जांच नहीं हुई है. वहीं, तोमर बंधुओं सहित कई फरार आरोपियों के अब तक नहीं पकड़े जाने को लेकर कांग्रेस के तंज पर विजय शर्मा ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि जो लोग दुबई में बैठे हैं, उनके साथ कांग्रेस के लोग भी बैठे हैं. कांग्रेस को बताना चाहिए कि उनका क्या हुआ.
कांग्रेस के कार्यकाल पर हमला
गृह मंत्री ने कांग्रेस सरकार पर हमला जारी रखते हुए कहा कि पिछली सरकार मदहोश थी और उसने अपने कार्यकाल में प्रदेश की गतिविधियों पर कभी ध्यान नहीं दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस में कुछ ही लोगों की धमक ज्यादा थी, जिसकी वजह से बाकी सबकी आवाज दब जाती थी. वर्तमान सरकार की कार्रवाईयों पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि एनडीपीएस के कई पुराने मामलों में अभी लोग पकड़े जा रहे हैं, जो 4-5 साल पुराने हैं. उन्होंने कहा कि किसी एक वर्ग के पीछे नहीं भागना चाहिए, बल्कि सभी वर्गों से मिलकर काम करना चाहिए. उन्होंने जोर देकर कहा कि एनडीपीएस में पहली बार प्रॉपर्टी अटैच करने का काम हो रहा है. ऐसी तत्परता से कार्रवाई कांग्रेस के कार्यकाल में कभी नहीं हुई.
आगामी कार्यक्रम और प्रशासनिक फैसले
गृह मंत्री ने कई आगामी प्रशासनिक और सुरक्षा संबंधी कार्यक्रमों की भी जानकारी दी:
डीजी कॉन्फ्रेंस: 28, 29 और 30 अक्टूबर को आयोजित होगा. इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो रात और तीन दिन छत्तीसगढ़ में रहेंगे, जबकि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल होंगे. इस कॉन्फ्रेंस में नई योजनाओं और देशभर के सुरक्षा विषयों पर चर्चा होगी.
केंद्रीय गृह मंत्री का छत्तीसगढ़ दौरा: अमित शाह का आगमन 3 अक्टूबर की रात को होगा. अगले दिन वे दंतेवाड़ा में दंतेश्वरी माता के दर्शन करेंगे, स्वदेशी मेले में शामिल होंगे और मांझी मुडिय़ा पुजारी के साथ चर्चा करेंगे.
एसपी-कलेक्टर बैठक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय 12 से 14 अक्टूबर तक एसपी और कलेक्टरों की बैठक लेंगे. गृह मंत्री ने इसे आवश्यक नियमित बैठक बताया, जिसका आने वाले कार्यक्रमों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा.
रायपुर में कमिश्नर प्रणाली: उन्होंने बताया कि कमिश्नर प्रणाली को लागू करने के लिए ड्राफ्टिंग का काम चल रहा है. इस प्रणाली से पुलिस के हाथों में अधिक ताकत आएगी और काम बेहतर होगा.
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment