(रायपुर) बिलासपुर व रायपुर के अस्पतालों में अव्यवस्था, शासन ने जवाब के लिए मांगा समय

  • 03-Oct-24 12:00 AM

रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। जिला अस्पताल बिलासपुर और आंबेडकर हास्पिटल रायपुर में मरीजों के उपचार में लापरवाही को लेकर हाई कोर्ट द्वारा स्वत: संज्ञान मामले में सोमवार को शासन ने डिवीजन बेंच से विस्तृत जवाब पेश करने के लिए समय लिया।इसे मंजूर कर हाई कोर्ट ने तीन सप्ताह का समय प्रदान किया है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में अगली सुनवाई हो सकती है।जिला अस्पताल बिलासपुर में स्थापित आक्सीजन प्लांट शुरू ही नहीं किया जा रहा है, जिससे मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। अस्पताल प्रबंधन द्वारा तरह-तरह के बहाने बनाए जा रहे हैं, लेकिन भारी भरकम खर्च करके लगाए गए आक्सीजन प्लांट को चालू करने का प्रयास नहीं किया गया है। वहीं, रायपुर के डा. भीमराव अंबेडकर स्मृति अस्पताल से जुड़ी अव्यवस्था को लेकर मीडिया में खबर प्रकाशित की गई थी। रविवार को ओपीडी बंद रहने और आपातकालीन स्थिति में डाक्टर सिर्फ काल पर ही ड्यूटी करने की जानकारी दी गई थी। अस्पताल को सिर्फ मेडिकल स्टाफ के सहारे छोड़ दिया गया है। जब भी छुट्टी होती है तो स्वास्थ्य केंद्र को इमरजेंसी मोड पर छोड़ दिया जाता है, मरीजों को छोटी-मोटी बीमारियों के लिए भी दवा नहीं मिलती। जिला अस्पताल में ओपीडी कक्षों में ताले लगेरहते हैं। इस तरह की व्यवस्था के कारण मरीजों को परेशानी उठानी पड़ती है। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट ने अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से व्यक्तिगत शपथपत्र मांगा था। सोमवार को शासन की ओर से विस्तृत जवाब पेश करने समय देने का अनुरोध किया गया, इसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है, अगली सुनवाई तीन सप्ताह बाद होगी।त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment