(रायपुर) बिल्डरों के आगे झुकी सरकार, हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं -बनमाली छुरा
- 16-Oct-24 08:27 AM
- 0
- 0
० मामला अमलीडीह नहर नाला की भूमि पर अवैध कब्जे
रायपुर, 16 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ अधिकार आंदोलन समिति के अध्यक्ष बनमाली छुरा ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकारवार्ता में आरोप लगाया कि राज्य शासन और रायपुर नगर निगम छग हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन नहीं कर रहा है। हाईकोर्ट द्वारा जारी आदेश तीन माह गुजर जाने के बाद भी बिल्डरों लॉ विस्टा और वृंदावन कालोनी के प्रमोटरों द्वारा किये गये अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया जा रहा है जबकि हाईकोर्ट में राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा शपथ पत्र देकर अतिक्रमण मुक्त करने की जानकारी न्यायालय में प्रस्तुत कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने की जानकारी दी गई है।
छुरा के अनुसार अमलीडीह नहर नाला के ऊपर कुछ बिल्डरों द्वारा अवैध भूमि हथियाकर मकान बनाकर बेचे गये हैं। नहर नाली का खसरा नंबर 25195 रकबा 1.339.4.1080 हेक्टेयर है इस पर बिल्डरों ने नगर निगम से गलत ले आउट पास कराकर 171 लोगों को मकान बनाकर बेचा है। छुरा ने बताया कि इस संबंध में छग उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका क्रमांक 81 2021 के तहत मामला जनहित याचिका के रूप में दायर किया गया था जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर उक्त मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये थे बावजूद इसके मामले में कार्रवाई नहीं कर छग शासन ने हाईकोर्ट की अवमानना की है। अवमानना संबंधी मामले की आगामी सुनवाई 21 अक्टूबर को निर्धारित की गई है।
शर्मा
००
Related Articles
Comments
- No Comments...