(रायपुर) मुख्यमंत्री ने जशपुर में दुलदुला छठ घाट में सूर्य को दिया अघ्र्य
- 27-Oct-25 03:22 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
00चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही प्रदेश में तैयारियां शुरू
रायपुर. 27 अक्टूबर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग ने देशभर में मतदाता सूची पुनरीक्षण यानी एसआईआर का ऐलान कर दिया है। सोमवार शाम को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने इसकी घोषणा की। एसआईआर की शुरुआत पहले उन राज्यों से होगी, जहां अगले कुछ समय में चुनाव होने हैं। छत्तीसगढ़ में भी मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर 28 अक्टूबर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी प्रेस कांफ्रेंस लेंगे।प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि बिहार में स्ढ्ढक्र की तैयारी के आधार पर चयनित राज्यों में स्ढ्ढक्र की शुरुआत की जाएगी। एक पोलिंग बूथ पर 1000 वोटर होंगे। स्ढ्ढक्र का दूसरा चरण 28 अक्टूबर से 12 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेश में शुरू होगा। इसमें अंडमान निकोबार द्वीपसमूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुड्डचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।चुनाव आयोग ने बताया कि इन राज्यों में वोटर लिस्ट का स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी स्ढ्ढक्र कल यानी 28 अक्टूबर से शुरू होगा और 7 फरवरी को खत्म होगा। 103 दिन के प्रोसेस में वोटर लिस्ट का अपडेशन होगा। नए वोटरों के नाम जोड़े जाएंगे और वोटर लिस्ट में सामने आने वाली गलतियों को सुधारा जाएगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने सोमवार को बताया कि आज रात से ही इन 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की वोटर लिस्ट फ्रीज हो जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार 28 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय, शास्त्री चौक, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर के सभाकक्ष में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे।
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies