(रायपुर) बीच सड़क पर केक काटकर किया बर्थडे सेलिब्रेशन, पांच युवक गिरफ्तार

  • 22-Sep-25 04:12 AM

रायपुर, 22 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी के खरोरा थाना क्षेत्र में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां बीच सड़क पर आधी रात को कुछ युवकों ने बर्थडे पार्टी मनाते हुए केक काटा और आतिशबाजी की। इस दौरान सड़क पर जाम की स्थिति बन गई, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। खरोरा थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना 18 से 19 सितंबर की दरम्यानी रात करीब 12 बजे से 12:30 बजे की है। प्रार्थी नामक व्यक्ति अपनी वेगानार कार क्रमांक ॥ एचआर10ए.इ 7576 से तिल्दा से बनरसी जा रहा था। इसी दौरान खरोरा के मसल मनिया जिम के सामने उसने देखा कि कुछ युवक अपनी कार बीच सड़क पर खड़ी कर बर्थडे सेलिब्रेशन कर रहे हैं। सड़क जाम कर मचाया शोर-शराबा प्रार्थी ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपियों ने अपनी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर रास्ता रोक दिया था और वहीं जोर-जोर से "हैप्पी बर्थडे" के नारे लगाते हुए केक काट रहे थे। इस दौरान पटाखे फोडऩे से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई और राहगीरों को आने-जाने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ीं। आरोपियों के नाम और उम्र पुलिस ने मौके की जांच के बाद जिन पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम इस प्रकार हैं— वकार आलम पिता मोहम्मद वजीर, उम्र 23 वर्ष आदित्य पिता वीरेंद्र सिंह पुढीर, उम्र 19 वर्ष हर्ष पिता धर्मेंद्र गुप्ता, उम्र 27 वर्ष सजल सिंह पिता गुरमीत सिंह, उम्र 27 वर्ष गौरव पिता राजेश्वर प्रसाद त्रिपाठी, उम्र 25 वर्ष सभी आरोपी खरोरा थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस की कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा-निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में, थाना प्रभारी खरोरा ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 644/25 धारा 126(2), 3(5) क्चहृस् के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया और चूंकि अपराध जमानतीय था, इसलिए उन्हें जमानत मुचलका पर रिहा कर दिया गया। इसके अलावा, उनके खिलाफ धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुए  तहसील न्यायालय खरोरा में पेश किया गया। त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment