
(रायपुर) बीजापुर वन मंडल की पुष्पा यादव को मिला एक लाख रूपया अनुकम्पा अनुदान
- 27-Sep-25 03:14 AM
- 0
- 0
रायपुर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष रामकुमार सिन्हा के पहल से बीजापुर वन मंडल पुष्पाकी यादव को एक लाख रूपया अनुकम्पा अनुदान राशि आर्थिक सहयोग मिला है। दरअसल मामला यह है कि बीजापुर वन मंडल के अंतर्गत कार्यरत दैनिक वेतन भोगी श्रमिक जगमती यादव जो कि लगातार विभाग में सेवा देते हुए आ रही थी, विभाग में लंबे समय से सेवा देते आ रही थी, उसी दर्मियन में जगमती यादव का निधन हो गया, पिडि़त परिवार के पास कोई सहारा नही था, इसे देखते हुए बीजापुर जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव ने उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए, पिडि़त परिवार को अनुकम्पा अनुदान दिलाने के लिये छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ के प्रान्ताध्यक्ष रामकुमार सिन्हा को अवगत कराया। प्रान्ताध्यक्ष के अथक प्रयास से बजट प्राप्त हुआ जिससे पिडि़ता के आश्रित परिवार उनकी पुत्री पुष्पा यादव को एक लाख रूपया अनुकम्पा अनुदान राशि का भुगतान किया गया। छत्तीसगढ़ दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ की ओर से प्रान्ताध्यक्ष रामकुमार सिन्हा ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन बल प्रमुख एवं अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक वित्त बजट तथा मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर, वन मंडलाधिकारी बीजापुर को धन्यवाद दिया है।
त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...