(रायपुर) बेमेतरा के किसानों को एक्सपायरी बीज से नुकसान, मुआवजा राशि से असंतुष्ट

  • 30-Sep-25 10:31 AM

रायपुर, 30 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में खराब बीज से फसल बर्बाद होने के बाद किसान अब उचित मुआवजे की मांग को लेकर परेशान हैं। किसानों का आरोप है कि उन्होंने फूलगोभी की खेती के लिए प्रति एकड़ 80 से 90 हजार रुपए तक का खर्च किया, लेकिन प्रशासन द्वारा उन्हें महज 50 हजार रुपए प्रति एकड़ मुआवजा दिया गया है, जो उनके मुताबिक बेहद कम है और नुकसान की भरपाई नहीं करता। यह मामला बेमेतरा जिले के ग्राम कंदई, सेमरिया, पदुमसरा और आसपास के अन्य गांवों से जुड़ा है। करीब 20 से 25 किसानों ने एक स्थानीय खाद-बीज विक्रेता लीलाधर राठी की दुकान से बीज खरीदे थे, जो बाद में एक्सपायरी निकले। इन खराब बीजों के चलते लगभग 60 से 70 एकड़ में की गई फूलगोभी की खेती पूरी तरह बर्बाद हो गई। किसानों का आरोप है कि जांच अधिकारियों और बीज विक्रेता के बीच मिलीभगत हुई है। उनका कहना है कि नुकसान के बावजूद उन्हें कम मुआवजा देकर मामला रफा-दफा करने की कोशिश की जा रही है। किसानों ने कंपनी और विक्रेता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, जांच अधिकारियों का कहना है कि कंपनी प्रबंधन और दुकानदार के साथ कई दौर की बैठकें की गई हैं, ताकि किसानों को उचित समाधान मिल सके। हालांकि, किसानों का साफ कहना है कि जब तक उन्हें पूरे नुकसान की भरपाई नहीं मिलती, वे पीछे हटने वाले नहीं हैं।
किसानों ने प्रशासन से उचित न्याय और वास्तविक खर्च के अनुसार मुआवजा देने की मांग की है, ताकि भविष्य में किसी अन्य किसान को इस तरह की ठगी का शिकार न होना पड़े।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment