(रायपुर) बैटरी वाहनों के विरोध में रेलवे स्टेशन पर कुलियों का प्रदर्शन

  • 22-Sep-25 03:07 AM

० - स्टेशन पर वाहनों के चलते रोजग़ार पर संकट की कुलियों ने जताई चिंता
रायपुर, 22 सितम्बर (आरएनएस)। रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों ने एक बड़ा विरोध प्रदर्शन किया है। यह प्रदर्शन रेलवे स्टेशन पर बैटरी चलित वाहनों के परिचालन को लेकर हो रहा है, जिसका कुलियों ने कड़ा विरोध जताया है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया जब बड़ी संख्या में कुली अचानक विरोध प्रदर्शन में शामिल हो गए। इन सभी कुलियों ने रेलवे प्रशासन के उस फैसले के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, जिसमें यात्रियों के सामान को लाने-ले जाने के लिए स्टेशन पर बैटरी से चलने वाले वाहनों को लाया गया है। कुलियों का कहना है कि इन बैटरी वाहनों के आने से उनकी रोजी-रोटी पर सीधा असर पड़ रहा है। उनका तर्क है कि ये वाहन उनका काम छीन रहे हैं, जिससे उनके और उनके परिवारों के सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया है। स्टेशन परिसर में कुलियों ने जमकर नारेबाजी की और इन वाहनों के तत्काल परिचालन को रोकने की मांग की। इस प्रदर्शन के चलते स्टेशन पर कुछ देर के लिए अव्यवस्था की स्थिति भी निर्मित हुई। बताया जा रहा है कि रेलवे प्रशासन और प्रदर्शनकारी कुलियों के बीच इस मसले को लेकर बातचीत चल रही है, ताकि जल्द से जल्द कोई बीच का रास्ता निकाला जा सके। अब देखना यह होगा कि रेलवे प्रशासन इस विरोध पर क्या रुख अपनाता है और कुलियों को किस तरह से राहत प्रदान करता है। त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment