(रायपुर) बैठक में अभद्र व्यवहार करने पर खमतराई के पटवारी रमेश वैष्णव निलंबित, नया प्रभार विकास जायसवाल को सौंपा गया

  • 11-Oct-25 05:18 AM


रायपुर, 11 अक्टूबर (आरएनएस)। राजस्व विभाग की शुक्रवार को आयोजित बैठक के दौरान ग्राम खमतराई के पटवारी रमेश कुमार वैष्णव द्वारा किए गए अनुशासनहीन और असम्मानजनक व्यवहार पर प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, एसडीएम मनीष साहू की अध्यक्षता में बिलासपुर अनुभाग के पटवारियों की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में हल्का नंबर 25, ग्राम खमतराई के पटवारी रमेश कुमार वैष्णव तय समय से काफी देर से पहुंचे। देरी का कारण पूछने पर उन्होंने न केवल असहयोगात्मक रवैया अपनाया बल्कि एसडीएम से कहा, नहीं बताऊंगा, जो करना है कर लो। इस पर जब एसडीएम ने उन्हें खड़े होकर उत्तर देने को कहा, तो उन्होंने निर्देश मानने से इनकार करते हुए कहा कि वे कुर्सी पर ही बैठेंगे और खड़े नहीं होंगे। इतना ही नहीं, बैठक कक्ष से बाहर जाने के निर्देश को भी उन्होंने ठुकरा दिया और वहीं पर बैठे रहे। पटवारी द्वारा बार-बार निर्देशों की अवहेलना और अनुशासनहीनता से नाराज एसडीएम मनीष साहू ने मौके पर ही उन्हें निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। रमेश वैष्णव को तत्काल प्रभाव से उनके पद से हटा दिया गया है। प्रशासन ने निलंबन के बाद खमतराई हल्के का कार्यभार पटवारी विकास जायसवाल को सौंप दिया है। यह मामला अब प्रशासनिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है और अधिकारियों द्वारा अनुशासन बनाए रखने के लिए इसे एक सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment