
(रायपुर) बोरे-बासी योजना में कथित घोटाले की जांच करेगी विधायकों की समिति
- 18-Jul-25 09:44 AM
- 0
- 0
रायपुर, 18 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बोरे-बासी योजना को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। विधानसभा में शुक्रवार को इस योजना में हुए कथित करोड़ों रुपये के घोटाले का मामला जोर-शोर से उठा। भाजपा विधायकों राजेश मूणत, अजय चंद्राकर और धर्मजीत सिंह ने यह मुद्दा सदन में गंभीरता से उठाते हुए इस पर व्यापक जांच की मांग की।
इन विधायकों ने आरोप लगाया कि योजना के नाम पर भारी वित्तीय अनियमितताएं की गईं और कागजों पर ही लाखों मजदूरों को बोरे-बासी बांटने का दावा कर करोड़ों रुपये की फर्जी निकासी की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन ने सदन में घोषणा की कि इस पूरे मामले की जांच अब विधायकों की एक समिति द्वारा की जाएगी। यह समिति तथ्यों की जांच कर अपनी रिपोर्ट सदन में प्रस्तुत करेगी।
गौरतलब है कि बोरे-बासी योजना के तहत मजदूरों को स्थानीय पारंपरिक भोजन देने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन अब इस पर सवाल उठ रहे हैं कि यह योजना वास्तव में लागू हुई भी थी या नहीं। कई स्थानों पर मजदूरों ने खुद भी बोरे-बासी मिलने से इनकार किया है।
सरकार की ओर से यह भी स्पष्ट किया गया कि जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। भाजपा ने इस मुद्दे पर पूर्ववर्ती सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए इसे एक बड़ा वित्तीय घोटाला करार दिया है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...