
(रायपुर) भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद आज से छत्तीसगढ़ के दौरे पर
- 26-Oct-23 12:00 AM
- 0
- 0
रायपुर, 26 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भाजपा की सत्ता वापसी के लिए केन्द्रीय स्तर के नेता लगातार छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में आज वरिष्ठ भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद राजधानी रायपुर पहुंचने वाले हैं। राज्य में चुनाव की तारीखों के साथ ही भाजपा के उम्मीदवारों की लिस्ट भी जारी हो गई है। अब उम्मीदवारों के नामांकन दाखिल कराने को लेकर रैलियां निकाली जा रही हैं। इसी कड़ी में सांसद रवि शंकर प्रसाद का आज से तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरा है। रवि शंकर प्रसाद आज रायपुर जिला ग्रामीण की बैठक लेंगे। वहीं भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होकर सभा करेंगे। बता दें कि आज दोपहर सांसद रवि शंकर प्रसाद 1:45 बजे रायपुर आएंगे। 27 अक्टूबर को 9:30 बजे सूरजपुर के लिए रवाना होंगे। 1:40 बजे दुर्ग पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी के नामांकन में शामिल होंगे। फिर अगले दिन 28 अक्टूबर को रात 9:15 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।डीके-
Related Articles
Comments
- No Comments...