(रायपुर) भाजपा ने खोले चार पत्ते, सभी 90 प्रत्याशी घोषित

  • 25-Oct-23 08:42 AM

रायपुर, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने आज छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए शेष चारों सीटों पर प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी। अंबिकापुर से राजेश अग्रवाल, बेलतरा से सुशांत शुद्यक्ला, कसडोल से धनीराम धीवर और बेमेतरा से दीपेश साहू को उम्मीदवार बनाया गया है। भाजपा ने पहली सूची में 21, दूसरी सूची में 64 तथा तीसरी सूची में 1 प्रत्याशी की घोषणा की थी। इसके बाद चौथी सूची का इंतजार किया जा रहा था। अब भाजपा के भी सभी प्रत्याशी घोषित हो गए हैं। जबकि कांग्रेस ने पहली सूची में 30, दूसरी सूची में 53 और अंतिम सूची में 7 उम्मीदवार घोषित किए। 
डीके
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment