
(रायपुर) भाजपा प्रवक्ता के बयान पर बवाल,
- 29-Sep-25 03:33 AM
- 0
- 0
० कांग्रेस ने की एफआईआर की मांग, राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंता
रायपुर, 29 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में उस वक्त सियासी हलचल तेज हो गई जब एक लाइव टीवी शो के दौरान *भाजपा प्रवक्ता पिंटू महादेव* द्वारा विपक्ष के नेता *राहुल गांधी* को लेकर की गई कथित गोली मारने की टिप्पणी पर विवाद खड़ा हो गया। इस बयान के बाद कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और इस बयान को बेहद आपत्तिजनक और खतरनाक बताया है। इस मामले को लेकर रविवार को *बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना* पहुंचे और भाजपा प्रवक्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की मांग की। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि कार्रवाई नहीं होती तो वे लगातार थाने पहुंचते रहेंगे और बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति पूर्व विधायक *विकास उपाध्याय* ने कहा कि यह टिप्पणी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, खासकर तब जब राहुल गांधी एक संवैधानिक पद पर हैं और उनके परिवार में पहले ही दो बड़ी राजनीतिक हत्याएं हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की विचारधारा नाथूराम गोडसे जैसी सोच से जुड़ी है, और यह बयान उसी मानसिकता का परिचायक है। उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने शहर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष *गिरीश दुबे* के नेतृत्व में थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है और स्पष्ट किया है कि जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होती, आंदोलन जारी रहेगा। भूपेश बघेल का तीखा हमला पूर्व मुख्यमंत्री *भूपेश बघेल* ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, गांधी बनने में उम्र लग जाती है, गोडसे होना एक पल की कायरता है। उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि पार्टी ऐसे विचारों को संरक्षण दे रही है और गोडसेवादी सोच को बढ़ावा मिल रहा है। राष्ट्रीय नेताओं की प्रतिक्रियाएं कांग्रेस प्रवक्ता *सुप्रिया श्रीनेत* ने भाजपा प्रवक्ता के बयान को चौंकाने वाला बताया और राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि अगर राष्ट्रीय टेलीविजन पर विपक्ष के नेता को गोली मारने की बात कही जा रही है, तो यह बेहद गंभीर मामला है। वहीं कांग्रेस सांसद *इमरान प्रतापगढ़ी* ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाते हुए पूछा कि क्या राहुल गांधी की हत्या की साजिश रची जा रही है? उन्होंने कहा कि भाजपा नेताओं की लगातार आ रही धमकियां देश के लोकतंत्र के लिए खतरा हैं। कांग्रेस नेता *पवन खेड़ा* ने भी आरोप लगाया कि जब भाजपा वैचारिक रूप से कमजोर पड़ती है, तो वह हिंसा का रास्ता अपनाती है। उन्होंने कहा कि यह बयान लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है और सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
०

)
Related Articles
Comments
- No Comments...