
(रायपुर) भाजपा प्रशिक्षण शिविर का समापन : सीएम साय का कांग्रेस पर पलटवार-कांग्रेस अब पूरी तरह से परिवारवाद में उलझी हुई पार्टी
- 09-Jul-25 02:21 AM
- 0
- 0
रायपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। मैनपाट में आयोजित भाजपा के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद रायपुर लौटते ही मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया है। मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस अब पूरी तरह से परिवारवाद में उलझी हुई पार्टी बन गई है, जिसकी पूरी राजनीतिक रणनीति गांधी परिवार पर निर्भर है।
मुख्यमंत्री साय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें उन्होंने भाजपा के प्रशिक्षण शिविर को 'पिकनिकÓ करार दिया था। उन्होंने कहा, लगातार विधानसभा, लोकसभा और निकाय चुनावों में पराजय झेलने के बाद कांग्रेस नेतृत्व बौखलाया हुआ है। उनके पास अब कहने के लिए कुछ नहीं बचा है, इसलिए ऐसे हास्यास्पद बयान दे रहे हैं। मुख्यमंत्री ने यही कहा कि भाजपा का प्रशिक्षण शिविर कार्यकर्ताओं को वैचारिक रूप से सशक्त करने और संगठन को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस कदम था, जिसे विपक्ष हल्के में लेकर खुद की हताशा उजागर कर रहा है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...