(रायपुर) भाजपा मना रही है पूरे प्रदेश में जीएसटी बचत तियार
- 25-Sep-25 03:56 AM
- 0
- 0
रायपुर, 25 सितम्बर (आरएनएस)। भाजपा पूरे प्रदेश में व्यापारी व आमजनों को जीएसटी का लाभ बताने के लिए जीएसटी तिहार मना रही है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक प्रदेश के हर जिलों, मंडल व शक्तिकेन्द्रों में भाजपा जीएसटी को लेकर व्यापक अभियान चला रही है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रायपुर के जयस्तंभ चौक में व्यापारिक संगठनों व आमजनों से भेंट कर उन्हें जीएसटी का लाभ बताया है। इस दौरान उन्होंने दैनिक जीवन की सामग्री खरीदी कर आम लोगों को जीएसटी के लाभ के बारे में बताया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव ने जगदलपुर के गोलबाजार चौक में व्यापारिक संगठनों के लोगों से भेंट कर उन्हें जीएसटी से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की आजादी के बाद मजबूत अर्थव्यवस्था के लिए यह महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है, जो सर्व स्वीकार्य है। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने मुंगेली में व्यापारिक संगठनों व आमजनों से मुलाकात कर जीएसटी से होने वाले लाभ लेने की अपील की। उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कवर्धा में आमजनों से मिलकर जीएसटी के बारे में विस्तार से बताया। प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने रायगढ़ में आमजनों के बीच जाकर जीएसटी रिफॉर्म के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही प्रदेश के मंत्रियों, सांसद, विधायक, पार्टी कार्यकर्ता लगातार जीएसटी रिफॉर्म को लेकर आमजनों व व्यापारिक संगठनों के बीच पहुंचकर इस ऐतिहासिक फैसले के बारे में बता रहे हैं। बॉक्स फोटो अभियान को मिल रहा है अ'छा प्रतिसाद - जैन भाजपा प्रदेश महामंत्री व जीएसटी अभियान के संयोजक यशवंत जैन ने कहा कि पूरे प्रदेश में जीएसटी रिफॉर्म अभियान को लेकर अ'छा प्रतिसाद मिल रहा है। प्रदेश से लेकर जिला स्तर तक अभियान को लेकर कार्यशाला संपन्न हो चुके हैं। आम जनमानस के बीच जीएसटी सुधार को लेकर उत्सव व उत्साह का वातावरण है। इस अभियान को समाज के अंतिम व्यक्ति तक ले जाना हम सबका लक्ष्य है।
Related Articles
Comments
- No Comments...