(रायपुर) भारतमाला घोटालों में दोषी 4 तहसीलदारों के तबादले

  • 03-Jul-25 08:31 AM

रायपुर, 03 जुलाई (आरएनएस)। जिला रायपुर मेें पदस्थ भारतमाला घोटालों में शामिल 4 तहसीलदारों को हटाया गया है, वहीं 9 राजस्व कर्मियों के तबादले किए ग हैं। सामान्य प्रशासन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राज्य प्रशासनिक सेवा के कनिष्ठ श्रेणी के वेतनमान पर नए तहसीलदारों का पदस्थापना की गई है। जिसके अंतर्गत ज्योति मसियारे तहसीलदार तिल्दा को आरंग, सीता शुक्ला को तहसीलदार अभनपुर, राम प्रसाद बघेल को अभनपुर से तिल्दा, विक्रांत सिंह राठौर नायाब तहसीलदार से तहसीलदार आरंग से नवापारा, राजकुमार साहू तहसीलदार गोबरा नवापारा से भू-अभिलेख शाखा रायपुर, सृजन सोनकर तहसीलदार गोबरा नवापारा से खोरपा, प्रकाश सोनी अतिरिक्त तहसीलदार खोरपा से रायपुर, सूर्यकांत कुम्भकार अधिक्षक भू-अभिलेख रायपुर से  अतिरिक्त तहसीलदार खरोरा, लवन कुमार मंडल को भी भू-अभिलेख रायपुर से गोबरा नवापारा नायब तहसीलदार बनाया गया है। रायपुर कलेक्टर ने इनके तबादले घोटालों में संलग्र होने के कारण किए हैं, जिनमें 4 तहसीलदार संलिप्त हैं।
आर. शर्मा
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment