(रायपुर) भारतमाला परियोजना में मुआवजा घोटाले की जांच रिपोर्ट केंद्र को भेजी गई
- 23-Sep-25 10:15 AM
- 0
- 0
रायपुर,23 सितंबर (आरएनएस): विशाखापट्नम इकोनॉमिक कॉरिडोर के अंतर्गत भारतमाला परियोजना में सामने आए मुआवजा घोटाले की जांच रिपोर्ट अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेज दी गई है। राज्य सरकार के निर्देश पर रायपुर संभाग के आयुक्त को भू-अर्जन से जुड़ी शिकायतों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, जिसके तहत अब तक तीन जांच टीमों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है, जबकि एक टीम की रिपोर्ट अभी लंबित है।
संभागायुक्त महादेव कावरे ने जानकारी दी कि जांच के दौरान प्राप्त सूचनाएं और रिपोर्ट मंत्रालय को भेज दी गई हैं। इसके साथ ही, स्थानीय स्तर पर नए प्राप्त आवेदनों और शिकायतों की भी जांच की जा रही है। इन आवेदनों में अधिकांश किसानों ने आरोप लगाया है कि उन्हें उनकी भूमि का उचित मुआवजा नहीं मिला। ऐसे मामलों में किसान संभागायुक्त न्यायालय में अपनी आपत्तियां दर्ज करवा सकते हैं।
गौरतलब है कि इस घोटाले में एसडीएम, पटवारी और भू-माफियाओं की मिलीभगत सामने आई है। बताया जा रहा है कि इन लोगों ने पुराने दस्तावेजों के आधार पर फर्जीवाड़ा कर जमीन के छोटे-छोटे हिस्से दिखाकर करोड़ों रुपये का मुआवजा निकाल लिया, जिससे शासन को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। जांच के लिए बनाए गए चार दलों में से तीन ने निर्धारित समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। शेष रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
फिलहाल जांच रिपोर्टों की बारीकी से स्क्रूटनी चल रही है, ताकि दोषियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जा सके और किसानों को न्याय मिल सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...