(रायपुर) भारतीय संस्कृति को अपनाने का आव्हान: शिवसेना यूबीटी के राहुल सिंह परिहार का अभियान

  • 27-Sep-25 06:10 AM


रायपुर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। शिवसेना यूबीटी के प्रदेश संगठक एवं जिलाध्यक्ष राहुल सिंह परिहार इन दिनों भारतीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार हेतु सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। वे अब तक रायपुर के 24 वार्डों में दल-बल सहित पहुंचकर घर-घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उनका उद्देश्य समाज में संस्कारों की पुन: स्थापना करना है।
श्री परिहार ने युवाओं, महिलाओं एवं बच्चों को भारतीय संस्कृति अपनाने, धर्म की रक्षा करने और पारिवारिक मूल्यों को सहेजने की सलाह दी है। इसके अंतर्गत पाम्पलेट वितरित कर प्रत्येक परिवार से यह आग्रह किया गया है कि वे अपनी परंपराओं का पालन करें और घर-घर धर्म का प्रचार करें।
बड़ों का सम्मान और मातृशक्ति को प्रणाम की प्रेरणा
हमारे संवाददाता से चर्चा करते हुए श्री परिहार ने बताया कि बच्चों को माता-पिता और गुरुजनों का सम्मान करना सिखाया जा रहा है। साथ ही मातृशक्ति का चरण स्पर्श कर प्रणाम करने की प्रेरणा दी जा रही है। उनका कहना है कि हर हिंदू परिवार चाहता है कि उसके बच्चे भारतीय संस्कृति का पालन कर जीवन को धन्य करें।
नशा मुक्ति और स्वास्थ्य की ओर कदम
श्री परिहार ने यह भी बताया कि बच्चों को नशाखोरी से दूर रहने, नियमित व्यायाम और योग-आसन करने की सलाह दी जा रही है, जिससे वे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रह सकें।
गर्व से कहो - हम हिंदू हैं
अपने अभियान के अंत में उन्होंने सभी परिवारों से यह आग्रह किया कि वे गर्व से कहें - हम हिंदू हैं, और इस गौरवपूर्ण पहचान को अपनाएं।
शिवसेना यूबीटी के इस जागरूकता अभियान में समाजसेविका मानिकपुरी, समाजसेवी महेन्द्र बगरोडिय़ा और अमर चंदानानी भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।
बंछोर
000

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment