(रायपुर) भिलाई इस्पात संयंत्र में पीएम ट्रॉफी छात्रवृत्ति पुरस्कार वितरित, 144 मेधावी विद्यार्थियों को मिला सम्मान

  • 17-Oct-25 02:47 AM

रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। भिलाई इस्पात संयंत्र के शिक्षा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति पुरस्कार समारोह 2024-25 का आयोजन महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में किया गया। इस अवसर पर संयंत्र के कर्मचारियों के मेधावी बच्चों को प्रधानमंत्री ट्रॉफी सेल मेरिट एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) पवन कुमार थे। विशिष्ट अतिथियों के रूप में मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन एवं निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व)  उत्पल दत्ता तथा महाप्रबंधक प्रभारी (मानव संसाधन - ज्ञानार्जन एवं विकास)  संजीव श्रीवास्तव उपस्थित रहे। समारोह में मीडिया प्रतिनिधि, पुरस्कार विजेता विद्यार्थी एवं उनके अभिभावक भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात ईएमएमएस-सेक्टर 6 के छात्र-छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस वर्ष मेरिट और मेरिट-कम-मीन्स श्रेणियों में कुल 186 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 144 विद्यार्थियों का चयन किया गया। इनमें 42 छात्र-छात्राएँ अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग से हैं। चयनित विद्यार्थियों को तकनीकी एवं गैर-तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए ?11,000 की छात्रवृत्ति राशि प्रदान की गई, जबकि सेल छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत तकनीकी क्षेत्र की एक छात्रा को ?3,000 की छात्रवृत्ति दी गई। इस वर्ष कुल ?16.13 लाख की राशि छात्रवृत्ति के रूप में वितरित की गई। चयन कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर किया गया। मुख्य अतिथि  पवन कुमार ने छात्रवृत्ति प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति केवल आर्थिक सहयोग का माध्यम नहीं, बल्कि यह विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, मनोबल और शैक्षणिक उत्कृष्टता को प्रोत्साहित करने का प्रयास है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने चुने हुए अध्ययन क्षेत्रों में समर्पण और दृढ़ निश्चय के साथ उत्कृष्टता की मशाल जलाए रखें। शिक्षा विभाग की प्रमुख महाप्रबंधक शिखा दुबे ने स्वागत भाषण में अतिथियों का अभिनंदन किया और बताया कि भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित मेरिट एवं मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाएँ मेधावी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ट्रॉफी छात्रवृत्ति संयंत्र की एक विशेष पहल है, जिसके तहत प्रधानमंत्री ट्रॉफी की पुरस्कार राशि से अर्जित ब्याज का एक हिस्सा योग्य विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किया जाता है। कार्यक्रम का संचालन  सजीता राजेश और  महुवा चटर्जी ने किया, जबकि बीएसपी एसएसएस-10 की प्राचार्या सुमिता सरकार ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। समारोह का समापन विद्यार्थियों और अभिभावकों की उत्साहपूर्ण सहभागिता तथा शिक्षा के प्रति समर्पण के संदेश के साथ हुआ।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment