(रायपुर) भूपेश बघेल के बिहार में पैर पड़ते ही वहां भी कांग्रेस का होगा बंठाधार - संतोष पांडे

  • 06-Oct-25 02:27 AM

0 सांसद और भाजपा प्रवक्ता संतोष पांडे का कांग्रेस पर बड़ा हमला
रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अ. भा. कांग्रेस कमेटी द्वारा बिहार का चुनाव प्रभारी बनाए जाने पर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रमुख प्रवक्ता सांसद संतोष पांडे ने करारा व्यंग्य कसा है। संतोष पांडे ने कहा है- जहं जहं पांव पड़े संतन के तहं तहं बंठाधार। भूपेश को पहले असम का प्रभार दिया असम हारे, पंजाब का प्रभार दिया पंजाब हारे और उत्तराखंड का प्रभार दिया पंजाब हारे अब बिहार की बारी है। भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव हराने वाले राजनांदगांव के युवा सांसद एवं प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता संतोष पांडे ने कहा है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में लड़े गए विधानसभा चुनावों में करारी हार मिलने के बाद भी कांग्रेस नेतृत्व भूपेश बघेल बहुत भरोसा करता है। वजह यह है कि भूपेश बघेल वास्तव में प्रियंका गांधी वाड्रा और राहुल गांधी के लिए एटीएम हैं। भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को लूटकर अपना और नेहरू गांधी परिवार का खजाना भरा। गांधी परिवार जाती बिराती इस एटीएम को पूरी तरह खाली करना चाहता है, इसलिए भूपेश बघेल को बिहार का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। संतोष पाण्डेय ने कहा कि असम, पंजाब और उत्तराखंड में कांग्रेस को करारी हार दिलाने वाले भूपेश बघेल बिहार भी हवाएंगे यह तय है। संतोष पाण्डेय ने सवाल किया है कि क्या भूपेश बघेल बिहार के लोगों को यह बताएंगे कि छत्तीसगढ़ में 250 करोड़ से अधिक का कोयला घोटाला किया, दो हजार करोड़ से अधिक का शराब घोटाला किया, युवाओं को सट्टे में धकेल कर दिशाहीन किया?  संतोष पाण्डेय ने कहा है कि भूपेश बघेल अब बिहार में भी कांग्रेस का बंठाधार करने वाले हैं।अब बिहार में भी उनकी एंट्री कांग्रेस के लिए नो-एंट्री साबित होगी।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment