(रायपुर) भूपेश बघेल पर ईडी की कार्यवाही का कांग्रेसी कर रहे जोरदार विरोध

  • 10-Mar-25 10:27 AM

रायपुर, 10 मार्च (आरएनएस)। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ठिकानों पर सुबह से ईडी की कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का विरोध भी शुरू हो गया है। विधानसभा में कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा करने के बाद अब भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास के रवाना हो गए हैं। कांग्रेस विधायक ने कहा राज्य सरकार जिस तरह से लोकतं, की हत्या कर यह कार्यवाही कर रही है उसका हम पुरजोर विरोध करते हैं और इसके विरोध में अपने नेता को समर्थन देने भिलाई जा रहे हैं।बता दें कि भूपेश बघेल के भिलाई सिथत निवास के बाहर पहले से ही कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव समेत कई बड़े नेता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं रायपुर से पूर्व विधायक और संगठन पदाधिकारियों के पहुंचने का सिलसिला भी जारी है। निवास पर विधायक देवेंद्र यादव, अरुण वोरा, गिरीश देवांगन, विनोद वर्मा समेत बड़ी संख्या में एनएसयूआई, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद हैं। भूपेश बघेल के घर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने नगाड़ा बजाकर नारेबाजी की। रोकने पर कांग्रेस कार्यकर्ता और आरपीएफ के जवानों के बीच झूमाझटकी की स्थिति हो ईडी के अधिकारी भूपेश धेल के सुपुत्र चैतन्य बघेल से भी पूछताद कर रही है।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment