(रायपुर) मतदाता सूची गहन परीक्षण को लेकर सियासी माहौल गरमाया
- 20-Sep-25 09:41 AM
- 0
- 0
0-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने सूची को लेकर जताई आपत्ति
0-कैबिनेट मंत्री विजय शर्मा, विधायक अजय चन्द्राकर एवं केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने कांग्रेस के आरोप को खारिज किया
रायपुर, 20 सितबंर (आरएनएस)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची गहन परीक्षण को लेकर सियासत तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने यहां इस पर संशोधन की मांग करते हुए मतदाताओं के साथ न्याय करने की बात कही है। वहीं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि इस संबंध में कवर्धा कलेक्टर के मतदाता सूची व्याप्त गड़बड़ी को लेकर शिकायत कराई है। भाजपा विधायक अजय चन्द्राकर ने भी मतदाता सूची को लेकर कांग्रेस द्वारा चलाए गए अभियान को अनुचित बताया है।
प्रदेश में भी अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कई जिलों की मतदाता सूची में सुधार करने के निर्देश दिए गए हैं। जबकि आयोग के अनुसार यह एक रूटिंग कार्यक्रम हैं। इसमें जिला स्तर पर सभी संशोधन किए जाते हैं। इसमें बीएलओ की भूमिका प्रमुख होती है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज पत्रकारवार्ता लेकर कहा कि मतदाता सूची में व्याप्त गड़बडिय़ों को दूर किया जाना चाहिए। पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने भी सूची में आवश्यक संशोधन करने की मांग की है। केन्द्रीय मंत्री तोखन साहू ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई सूची को सही बताया और कहा कि यह सही दिशा में सही कदम है।
कांग्रेस को सूचना देनी चाहिए - बैज
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि समाचार माध्यमों खबरें आई है कि राज्य में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण स्ढ्ढक्र का कार्य शुरू हो रहा है लेकिन राजनैतिक दलों को अभी तक इसकी सूचना नहीं दी गई है। नियमानुसार निर्वाचन आयोग इस प्रकार का कोई कार्यक्रम शुरू करता है तो सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रदेश और जिला कार्यालयों को इसकी सूचना देनी चाहिए।
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके पूरे कार्यक्रम विचार विमर्श और सुझाव लेना चाहिए।
निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण का आधार कौन सी मतदाता सूची होगी। विधानसभा की मतदाता सूची, लोकसभा की मतदाता सूची, नगरीय=स्थानीय निकायों की मतदाता सूची। उन्होंने पूछा कि निर्वाचन आयोग को राजनैतिक दलों को बताना चाहिए कि उसने इस महत्वपूर्ण एसआईआर कार्यक्रम के लिए किस मतदाता सूची को आधार बनाया है। आयोग बताए कब प्रदेश निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों की मीटिंग बुला कर कब सूचना दिया है? कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम का विरोध नहीं करती लेकिन इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए किसी भी नाम को हटाने या जोडऩे के पहले उसका ईमानदारी से परीक्षण होना चाहिए। ज्ञात रहे कांग्रेस द्वारा इस समय वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर आंदोलन छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में कराया जा रहा है।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...