(रायपुर) मशरूम फैक्ट्री में बंधकों से मिले कांग्रेस जन

  • 14-Jul-25 08:19 AM

0 फैक्ट्री के विरोध मिली अनेक शिकायते कलेक्टर को दिया जायेगा ज्ञापन
रायपुर, 14 जुलाई (आरएनएस)। जिला कांगे्रस कमेटी के पदाधिकारियों ने ग्रामीणों के शिकायतों पर अवलोकन किया बंधक बनाये गए मजदूरों की यातनाओं को सुना
कांग्रेस पदाधिकारियों ने विज्ञाप्ति जारी कर बताया की कलेक्टर एवं पर्यवरण अधिकारियों को इस पूरे मामले की शिकायत करने का आश्वासन दिया। मोजो मशरूम  फैक्ट्री  से निकलने वाली बदबू और सार्वजिक जगहों पर  डाले जा रहे अपशिष्ट से ग्रामीण परेशान ।
जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष  उद्योराम वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने  ग्रामीणों की शिकायत सुन फैक्ट्री का मुआवना किया।
जारी विज्ञप्ति मोजो मशरूम फैक्ट्री में मजदूरों को बंधक बनाए जाने और उन्हें दी गई यातनाओं  के खिलाफ आज दिनांक 12 जुलाई को जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष  उद्योराम वर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने फैक्ट्री का मुआवना कर मजदूरों से चर्चा की।
इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री से बहुत ज्यादा बदबू आती है जिससे आसपास के गांव प्रभावित हैं । ग्रामीणों ने फैक्ट्री के द्वारा गांव की सार्वजनिक जगहों पर फेंके जा रहे अपशिष्ट की समस्या से भी अवगत कराया परन्तु फैक्ट्री प्रबंधन ने इस बात को नकारते हुए कहा कि कोई भी अपशिष्ट फेंका नहीं जाता बल्कि पावर प्लांट में सप्लाई किया जाता है।  नाराज ग्रामीणों ने प्रतिनिधिमंडल को पीकरीडीह स्थित गौठान भूमि और गांव के सार्वजनिक निस्तार की जगह को दिखाया ।


मौका मुआवना करने पर प्रतिनिधिमंल को फैक्ट्री द्वारा  बड़े पैमाने पर फेंके गए बदबूदार अपशिष्ट मिले जो गैरकानूनी रूप से डंपिंग किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि अपशिष्ट में बड़े पैमाने पर पॉलीथिन भी मौजूद हैं जिसे खासकर गांव की कई गाय मर चुकी है। वहां आसपास रहने वाले लोगों को भी स्वास्थ संबंधी परेशानी हो रही हैं।
फैक्ट्री प्रबंधन की इस गंभीर लापरवाही और इस पर कार्यवाही हेतु सोमवार को जिला कलेक्टर और पर्यावरण संरक्षण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा जाएगा ।
प्रतिनिधिमंडल में जिला ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष उद्योराम वर्मा , छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन के संयोजक आलोक शुक्ला,  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खरोरा के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा , भावेश बघेल , पेंड्रावन जलाशय बचाओ किसान संघर्ष समिति के सचिव घनश्याम वर्मा सहित पीकरीडीह, बंगाली सहित  आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे ।
0
आर शर्मा

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment