(रायपुर) महात्मा गांधी जयंती पर आज एक घंटे सामूहिक स्वच्छता श्रमदान का आग्रह किया प्रधानमंत्री ने
- 01-Oct-23 02:48 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। प्रधानमंत्री के द्वारा आज 1 अक्टूबर, 2023 को सुबह 10:00 बजे सभी नागरिकों द्वारा सामूहिक रूप से स्वच्छता के लिए 1 घंटे के श्रमदान के आह्वान पर एवम् राष्ट्र पिता बापू को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर 'Óस्वच्छताÓजलिÓ देने हेतु राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (क्षेत्र संकार्य प्रभाग), क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर, सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के द्वारा रायपुर विकास प्राधिकरण परिसर न्यू राजेंद्र नगर स्थित कार्यालय परिसर एवम् काली माता मन्दिर के पास उपमहानिदेशक श्री रोशन लाल साहू के मार्ग दर्शन मे समस्त अधिकारी एवम् कर्मचारियों द्वारा श्रम दान किया गया।
इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के सहायक अभियंता श्री गुलाबचंद्र तथा राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के उप निदेशक श्री आशुतोष अवस्थी एवं श्री आर. के श्रीवास्तव, श्री ओ पी साहू श्री आर एन सोनी, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी सहित समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियो ने श्रम दान किया।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...