(रायपुर) महादेवघाट में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ 

  • 17-Sep-25 08:41 AM

एक पेड़ माँ के नाम महादेवघाट में श्रीहनुमानजी मन्दिर के समीप किया रोपित

 


)

रायपुर,17 सितबंर (आरएनएस)। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के निर्देश पर भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के शुभारम्भ अवसर पर रायपुर नगर पालिक निगम के जोन क्रमांक 8 के अंतर्गत माधव राव सप्रे वार्ड क्रमांक 69 के अंतर्गत महादेवघाट रायपुरा में रखे गए आयोजन में प्रदेश के पूर्व केबिनेट मन्त्री रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत और रायपुर नगर पालिक निगम की महापौर श्रीमती मीनल चौबे नगर निगम की एमआईसी सदस्य श्रीमती सुमन अशोक पाण्डेय, माधव राव सप्रे वार्ड पार्षद श्री महेन्द्र औसर, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड पार्षद श्री आशु चंद्रवंशी, सामाजिक कार्यकत्र्ता श्री नवीन शर्मा सहित नगर निगम जोन 8 कार्यपालन अभियंता श्री अतुल चोपड़ा, सहायक अभियंता श्री अनुराग पाटकर, उप अभियंता श्री लोचन प्रसाद चौहान, जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री गोपीचंद देवांगन, स्वच्छता निरीक्षक श्री रितेश झा सहित रायपुरा स्कूल के विद्यार्थियों, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकत्र्ताओं, महिलाओं, आमजनों, नवयुवकों सहित सम्मिलित हुए और नागरिकों के मध्य स्वच्छता को लेकर जनजागरण किया। 

रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत और महापौर श्रीमती मीनल चौबे ने महादेवघाट में श्रीहनुमानजी के मन्दिर के समीप भारत गणराज्य के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ माँ के नाम रोपित किया. रायपुर पश्चिम विधायक और महापौर ने एमआईसी सदस्य और वार्ड पार्षदों सहित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अभियान के शुभारम्भ दिवस पर महादेवघाट में सुलभ शौचालय के समीप झाडू लगाकर कचरा उठाकर स्वच्छता कायम कर नागरिकों सहित स्वच्छ शौचालय का जन-जन को सकारात्मक स्वच्छता सन्देश दिया। 
आर. शर्मा
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment