
(रायपुर) महापौर मीनल चौबे जापान में कर रही है रायपुर नगर पालिक निगम का प्रतिनिधित्व
- 14-Oct-25 02:29 AM
- 0
- 0
0 जापान में 14 से 16 अक्टूबर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मेयर फ ोरम में हुई शामिल
रायपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे जापान के टोयोटा सिटी में दिनांक 14 अक्टूबर से 16 अक्टूबर 2025 तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय मेयर फोरम 2025 में रायपुर नगर पालिक निगम का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। यह तीन दिवसीय वैश्विक मंच विश्व के नगरों और संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं के बीच सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के स्थानीय क्रियान्वयन और नवाचारपूर्ण शहरी विकास पर केंद्रित है।
फ ोरम के प्रथम दिवस पर विभिन्न देशों से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने नगरों की चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार साझा किए। चर्चाओं में प्लास्टिक रीसाइक्लिंग को बढ़ावा, स्कूलों में कचरे का पृथक्करण तथा रिड्यूस,रियूज,रिसायकल (आरआरआर) की जागरूकता को शैक्षणिक स्तर पर शामिल करने जैसे विषय प्रमुख रहे।
प्रतिनिधियों ने यह भी बताया कि अपशिष्ट से उपयोगी उत्पाद बनाकर पर्यावरण संरक्षण व स्थानीय रोजगार को प्रोत्साहन दिया जा सकता है।
जापान द्वारा प्रस्तुत लो कॉर्बन सिटी मास्टरप्लान के तहत क्लीनर ड्रेन्स लेस फुड्स और साउंड मेटेरियल्स सायकल सोसायटी की अवधारणा साझा की गई, जिसका उद्देश्य कम-कार्बन, स्वच्छ और जलवायु-लचीले शहरों का निर्माण है।
फोरम में विश्व बैंक, अन-हेबिटेट, यूएनईपी,यूएनआईडीओ सहित जापान, कोरिया, मलेशिया, रवांडा, पाकिस्तान और ग्रीस के प्रतिनिधि शामिल हुए।
मंगोलिया के उलानबटार सिटी ने हाउसिंग बोर्ड प्रोजेेक्ट, जबकि मलेशिया के पेनांग सिटी काउंसिल ने सुरक्षित एवं लचीले आवास विषय पर प्रस्तुति दी।
युगांडा के मसाका सिटी के मेयर ने भी अनियोजित बस्तियाँ, अवसंरचना की कमी और जलवायु चुनौतियों पर अपने अनुभव साझा किए।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...