
(रायपुर) मां दंतेश्वरी को बस्तर दशहरा का चढ़ाया गया निमंत्रण पत्र
- 28-Sep-25 01:40 AM
- 0
- 0
रायपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। शारदीय नवरात्र की पंचमी को राज परिवार के सदस्य कमलचंद भंजदेव दंतेवाड़ा पहुंचे। बस्तर दशहरा में शामिल होने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी को बस्तर राज परिवार के सदस्यों ने निमंत्रण दिया है। राज परिवार के सदस्यों ने देवी की पूजा अर्चना कर न्योता दिया और लगभग 617 साल से चली आ परंपरा को निभाया । पंचमी के दिन मां दंतेश्वरी को न्योता दिए जाने की सालों पुरानी परंपरा के अनुसार न्योता दिया गया। इसे मंगल न्योता कहते है। राजपरिवार का सदस्य होने के नाते राज परिवार के सदस्य ने एक पत्रक लेकर मां दंतेश्वरी और मां मावली को दिया और बस्तर दशहरा में शामिल होने के लिए निवेदन किया। बताया जा रहा है कि पहले माता को सलामी दी जाती है। फिर माता को विराजमान करवाया जाता है। बताया जाता है कि पत्र मिलने के बाद मां डोली में सवार होकर आती है।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...