
(रायपुर) मां से विवाद करने पर युवक की हत्या
- 28-Sep-25 02:57 AM
- 0
- 0
रायपुर, 28 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में बेटे ने मां से विवाद करने वाले युवक की 3 दोस्तों के साथ मिलकर बेरहमी से हत्या कर दी । आरोपियों ने पहले युवक से जमकर मारपीट की, उसका गला दबाया, फिर कई बार डबरी में डूबाकर मार डाला। इसके बाद मृतक की लाश को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया। जिससे यह आत्महत्या लगे। लेकिन लाश ट्रेन से नहीं कटी। लोको पायलट ने ट्रेन धीरे होने की वजह से लाश को देख लिया था। मृतक की पहचान खमतराई निवासी ओमकार के रूप में हुई। अब पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला खमतराई थाना क्षेत्र के उरकुरा का बताया जा रहा है। आरोपियों ने इस हत्या को आत्महत्या की शक्ल देने के लिए ओमकार की लाश को पटरी पर फेंक दिया। हालांकि लाश ट्रेन से नहीं कटी। लोको पायलट ने ट्रेन धीरे होने की वजह से लाश को देख लिया। फिर पुलिस को सूचना दे दी। युवक के सिर और चेहरे पर चोट के निशान थे। पुलिस को एक लावारिस ई-रिक्शा भी बरामद हुई।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...