(रायपुर) मामूली विवाद तीन युवकों ने मिलकर एक युवक को जिंदा जलाया
- 19-Nov-24 02:41 AM
- 0
- 0
रायपुर, 19 नवम्बर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के थाना पुरानीबस्ती क्षेत्रांतर्गत बुढ़ेश्वर चौक के पास तीन युवकों ने मिलकर एक युवक पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी। इस घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। युवक 75 प्रतिशत जल गया है जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं आरोपी युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना सोमवार देर रात की है। बुढेश्वर चौक के पास रहने वाला हेमलाल देवांगन सोमवार रात को रोज की तरह बुढेश्वर चौक स्थित चबुतरे मे सोया हुआ था इसी दौरान राम करीब डेढ़ से दो बजे के बीच उसे अपने कंबल में आग लगने का अहसास हुआ । हेमलाल ने उठकर देखा तो बाईक सवार तीन लोगों ने उस पर पेट्रोल छिड़कर आग लगाई थी और हेमलाल के उठते ही तीनों वहां से भाग गये इस दौरान हेमलाल के शरीर में आग फैल चुकी थी और वह चिल्लाते हुए भाग रहा था। जिसकी आवाज सुनक आसपास के लोगों ने आग बुझाकर एंबुंलेंस को बुलाया और घायल युवक को अस्पताल भिजवाया गया। जिसके बाद इसकी सूचना पुरानी बस्ती थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने घायल हेमलाल का बयान लिया जिसमें पता चला कि दो दिन पहले छोटू उर्फ गणेश पंसारी के पान ठेला के पास एक अज्ञात युवक से उसका विवाद हो गया था जिस पर अज्ञात युवक ने उसे बुढ़ेश्वर चौक चबुतरा में सोयेगा तो जला दूंगा कहा था। इस हादसे में हेमलाल के दोनो हांथ, दोनो पैर, सिना, पेट जल गया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना पुरानी बस्ती में धारा 109(1), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम डी.आर. पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम श्री संदीप मित्तल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश देवांगन तथा उप पुलिस अधीक्षक क्राईम संजय सिंह द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी पुरानी बस्ती को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना पुरानी बस्ती पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए घटना के संबंध में मुत्जर्रर, उसके साथी तथा आस-पास के लोगों से घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी करन प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल तथा उसके आस-पास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ-साथ आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने हेतु जिस दोपहिया का उपयोग किया गया था उसके संबंध में भी जानकारी एकत्रित करते हुए आरोपियों को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। प्रकरण में आरोपियों की पतासाजी हेतु मुखबीर भी लगाये गये थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को घटना में संलिप्त आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आजाद चौक निवासी अंशूल सोनी उर्फ आशीष की पतासाजी कर पकड़ा गया। घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने साथी अंकित अवधिया एवं भूपेन्द्र सोनी के साथ मिलकर उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी अंकित अवधिया एवं भूपेन्द्र सोनी की भी पतासाजी कर पकड़ा गया। जिस पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में संलिप्त दोपहिया वाहन, लाईटर एवं अन्य आलाजरब जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...