(रायपुर) मामूली विवाद पर हुई थी अभनपुर में युवकी की हत्या,तीन गिरफ्तार

  • 11-Oct-25 01:28 AM

रायपुर, 11 अक्टूबर(आरएनएस)। जिले के अभनपुर थानाक्षेत्र के ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाले में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने तीन युवकों को हत्या के आरोपी मे गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने बीड़ी मांगने के मामूली पर हुए क्षणिक विवाद को लेकर आवेश में आकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया।
मिली जानकारी के अनुसार अभनपुर पुलिस को 10.10.2025 को सूचना मिली कि थानाक्षेत्रांतर्गत ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाला में एक व्यक्ति का शव पानी में तैर रहा है, जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर शव को पानी से बाहर निकालकर देखने पर पाया कि मृतक अज्ञात पुरूष के चेहरा एवं सिर में गंभीर चोट के निशान होने के साथ ही बदन में भी चोट के निशान थे। प्रथम दृष्टया किसी अज्ञात आरोपी द्वारा अज्ञात पुरूष के चेहरा, मस्तक एवं सिर में किसी ठोस वस्तु से मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या किया गया है। मामले में  मर्ग कायम कर जांच के दौरान अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना अभनपुर में धारा 103 बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना अभनपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण करने के उपरांत सर्वप्रथम मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास प्रारंभ करने के साथ-साथ घटना स्थल तक के पहुंच मार्ग को सुनिश्चित करने सीसीटीव्ही फु टेज संरक्षण एवं विश्लेषण तथा तकनीकी विश्लेषण के कार्य हेतु टीम को पाबंद किया गया। मृतक की पहचान सुनिश्चित करने के क्रम में गांव में निवासियों एवं आसपास के क्षेत्रों सहित सरहदी जिलों में पतासाजी व पूछताछ की गई,जिसमें मृतक की पहचान सोनू पाल पिता महेश पाल उम्र 26 साल निवासी ग्राम गातापारा थाना अभनपुर जिला रायपुर के रूप में की गई। टीम के सदस्यों द्वारा मृतक के परिजनों से मृतक व घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ कर प्रकरण में मुखबीर लगाया गया। सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेजों को खंगालने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से भी अज्ञात आरोपी को चिन्हांकित करने के प्रयास किये जा रहे थे। इसी दौरान टीम के सदस्यों को प्रकरण में संलिप्त आरोपियों के संबंध में जानकारी मिली। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा ग्राम आमनेर अभनपुर निवासी सुमित बांदे, अजय रात्रे तथा गुलशन गायकवाड़ को पकड़कर प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पुछताछ में आरोपियों द्वारा सोनू पाल की हत्या को अंजाम देना तथा शव का नाले में फेंकना स्वीकार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिनांक घटना 09.10.25 को तीनों अभनपुर स्थित शराब दुकान के अहाता में शराब पी रहे थे तथा मृतक सोनूू पाल इनके बगल में अलग बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान सोनू पाल आरोपियों से बीड़ी मांगा जिस पर आरोपियों द्वारा हमारे पास बीड़ी नहीं है कहने पर सोनू पाल इनके साथ विवाद करने लगा। जिसपर तीनों आरोपी मृतक सोनू पाल को हमारे साथ चलो तुमको नशा करायेंगे कहकर अपने साथ मोटर सायकल में बिठाकर घटना स्थल ग्राम आमनेर स्थित गोड़ा पुल नाला के पास ले गये तथा हाथ मुक्का से मारपीट करने के साथ ही अपने हाथ में पहने कड़ा से उसके सिर एवं चेहरे में लगातार वार कर पास पड़े पत्थर से उसके सिर पर मारकर गंभीर चोट पहुंचाकर उसकी हत्या कर दी तथा शव को नाला के पानी में फेंक कर फरार हो गये। आरोपियों के कबुलनामे में बाद पुलिस ने आरोपी सुमित बांदे पिता मुरलीधर बांदे उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम आमनेर थाना अभनपुर जिला रायपुर,अजय रात्रे पिता परमेश्वर रात्रि 24 वर्ष निवासी ग्राम आमनेर थाना अभनपुर जिला रायपुर तथा गुलशन गायकवाड़ पिता जग्गू गायकवाड़ उम्र 26 साल निवासी निवासी हाटकेश्वर जिला धमतरी। हाल पता - ग्राम आमनेर थाना अभनपुर जिला रायपुर को  गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कार्यवाही किया है।
लोकेश
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment