(रायपुर) मारपीट की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • 08-Jul-25 02:33 AM

रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। प्रार्थी दीपक सिंह चौहान ने थाना देवेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फोकटपारा शास्त्री नगर रायपुर में रहता है तथा फोकटपारा स्थित एस.एस. हार्डवेयर की दुकान में रोजी मजदूरी का कार्य करता है। प्रार्थी दिनांक 06.07.2025 के दोपहर 12.30 से 01.00 बजे के करीब फाफाडीह शराब भठ्ठी के पास गया था जहां जनक बघेल एवं कुणाल दीप नामक व्यक्ति प्रार्थी से मिले तथा प्रार्थी का उनके साथ पुराना विवाद था जिसके कारण उक्त दोनो व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के साथ अश्लील गाली गलौज करने के साथ-साथ मारपीट करने लगे तथा अपने पास रखे बेस बॉल से प्रार्थी के शरीर पर वार कर गंभीर चोट पहुंचा कर फरार हो गये। जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 122/25 धारा 118(1), 296, 351(2), 3(5) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण का 01 विडियों भी वायरल हुआ था।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चंद घंटे के भीतर वायरल विडियों में दिख रहे आरोपियों को चिन्हांकित कर उनके छिपने के हर संभावित ठिकानों में लगातार रेड कार्यवाही करते हुए प्रकरण में संलिप्त आरोपी जनक बघेल एवं कुणाल दीप को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेस बॉल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी -
कुणाल दीप पिता विनोद दीप उम्र 19 साल निवासी काली नगर वॉलटियर गेट फाफाडीह के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।
जनक बघेल पिता मिठ्ठु बघेल उम्र 25 साल निवासी त्रिमूर्ती नगर उडिय़ा स्कूल के पास थाना देवेन्द्र नगर रायपुर।
कार्यवाही में निरीक्षक जितेन्द्र एसैया थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, उनि मुकेश सोरी, प्र.आर. अनुप मिश्रा, सुनिल सिलवाल, रविकांत पाण्डेय, प्रमोद वर्ठी, आर. संतोष सिन्हा, आशीष पाण्डेय, आशीष राजपूत, राहुल गौतम, प्रशांत शुक्ला, राकेश पाण्डेय, हिमांशु राठौड़, राजकुमार देवांगन की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment