
(रायपुर) मुख्यमंत्री आज रायपुर से जशपुर तक विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा
- 13-Sep-25 05:28 AM
- 0
- 0
रायपुर, 13 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज शनिवार को राजधानी रायपुर से जशपुर तक के दौरे पर रहेंगे। दिन की शुरुआत मुख्यमंत्री निवास, सिविल लाइन रायपुर से लगभग 11:50 बजे प्रस्थान के साथ होगी।
दोपहर 12 बजे वे रायपुर के वीआईपी चौक स्थित होटल बेबीलॉन कैपिटल पहुंचेंगे, जहां वे छत्तीसगढ़ स्टेट डेंटल कॉन्फ्रेंस 2025 में भाग लेंगे। यह कार्यक्रम एक घंटे तक चलेगा। कार्यक्रम के समापन के बाद मुख्यमंत्री 1:00 बजे पुन: होटल से रवाना होंगे और 1:10 बजे पुलिस ग्राउंड हेलीपैड पहुंचकर हेलीकॉप्टर के माध्यम से जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। लगभग 2:20 बजे वे जशपुर जिले के कांसाबेल तहसील के बगिया हेलीपैड पर उतरेंगे, जहां से वे सड़क मार्ग द्वारा अपने निज निवास बगिया पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री का रात्रि विश्राम भी वहीं निर्धारित है।
मुख्यमंत्री का यह दौरा प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियों में भागीदारी को दर्शाता है।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...