
(रायपुर) मुख्यमंत्री निवास घेराव में बड़ी संख्या में शामिल हुए एनएसयूआई कार्यकर्ता
- 21-Apr-25 11:26 AM
- 0
- 0
रायपुर, 21 अप्रैल (आरएनएस)। आज दिनांक 21 अप्रैल 2025 को दुर्ग में मासूम बच्ची के साथ हुई दरिंदगी और छत्तीसगढ़ में बढ़ते अपराधों हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती के विरोध में कांग्रेस पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री निवास घेरावआंदोलन का आयोजन किया गया। इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे और प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष आकाश शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए। धमतरी जिला एनएसयूआई की ओर से भी भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने इस आंदोलन में भाग लिया। धमतरी जिले से एनएसयूआई जिला अध्यक्ष राजा देवांगन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी निभाई और राज्य सरकार से कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर जवाब माँगा। राजा देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की बेटियों की सुरक्षा से सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। जब तक दोषियों को सजा नहीं मिलती और सरकार जवाबदेही नहीं निभाती, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। यह आंदोलन जनता की आवाज को शासन तक पहुँचाने का प्रयास है और इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करता है। इस दौरान अरविन्द यादव ,नोमेश सिन्हा ,ओमप्रकाश मानिकपुरी ,चितेन्द्र साहू ,सुदीप सिन्हा ,धर्मेंद्र पटेल ,कमल साहू ,त्रिभुवन मंडावी ,बसंत सिन्हा ,विवेक यदु ,अमन गोस्वामी ,उमेश साहू ,तेजप्रताप साहू सहित दर्जनों की संख्या में एनएसयुआई कार्यकर्ता उपस्थित हुये।
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...