(रायपुर) मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस शुरू, सुशासन और जनहित योजनाओं पर मंथन जारी

  • 12-Oct-25 05:40 AM


रायपुर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। रविवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर कॉन्फ्रेंस की शुरुआत समय से पहले हो गई। इस अहम बैठक में मुख्य सचिव सहित सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और राज्य के सभी कलेक्टर मौजूद हैं।


)
बैठक में राज्य में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित से जुड़ी योजनाओं की प्रगति, क्रियान्वयन और सुधार के लिए विस्तृत चर्चा की जा रही है। मुख्यमंत्री साय ने अधिकारियों को योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में विशेष रूप से शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, कृषि, और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की जा रही है। आने वाले त्योहारों और रबी फसल की तैयारियों को लेकर भी जिलों से फीडबैक लिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि हमारा लक्ष्य है जनविश्वास कायम रखना और योजनाओं के प्रभाव को जमीन पर उतारना।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment