(रायपुर) मुख्यमंत्री साय ने प्रतिभाशाली छात्रों और स्कूलों को किया सम्मानित

  • 12-Jul-25 02:20 AM

रायपुर, 12 जुलाई (आरएनएस)। रायपुर में पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित पीएसवाय उत्कृष्टता सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और विद्यालयों को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी और शिक्षा के महत्व पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा केवल डिग्री पाने का जरिया नहीं, बल्कि समाज और देश सेवा का रास्ता है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है और यही किसी भी राष्ट्र की उन्नति की बुनियाद होती है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ अब रजत जयंती वर्ष में प्रवेश कर चुका है और पिछले वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है।
पहले जहां प्रदेश में एक ही मेडिकल कॉलेज था, आज वहां 15 से ज्यादा मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं। साथ ही, आईआईटी, एनआईटी, आईआईएम और एम्स जैसे प्रतिष्ठित संस्थान भी राज्य में स्थापित हैं। ग्रामीण इलाकों में स्कूल खुल चुके हैं और बच्चों की जरूरतों के अनुसार महाविद्यालय भी खोले गए हैं।
मुख्यमंत्री ने अपने बचपन की यादें साझा करते हुए कहा कि उनके समय में कई गांवों में केवल एक स्कूल होता था और उन्हें परीक्षा देने दूसरे गांव जाना पड़ता था। लेकिन अब छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए अनेक अवसर उपलब्ध हैं, जिनका फायदा उठाकर उन्हें अपने सपनों को साकार करना चाहिए।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के विकास की भी तारीफ की और कहा कि भारत विश्व गुरु बनने की ओर बढ़ रहा है। छत्तीसगढ़ भी इस विकास यात्रा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है।
साय ने बताया कि नई शिक्षा नीति को राज्य में प्रभावी रूप से लागू किया जा रहा है। वर्ष 2020 में लागू हुई इस नीति के तहत अब बच्चों को स्थानीय भाषाओं में भी शिक्षा मिल रही है, खासकर बस्तर जैसे इलाकों में। इसके अलावा मेडिकल शिक्षा भी हिंदी भाषा में उपलब्ध कराई जा रही है।
इस कार्यक्रम में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी प्रतिभावान छात्रों को बधाई दी और कहा कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में युवाओं की अहम भूमिका होगी।
मुख्यमंत्री ने कला के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को भी सम्मानित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ चित्रकार राज सैनी ने मुख्यमंत्री को एक खास तोहफा दिया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ उनकी एक पेंटिंग शामिल थी।
कार्यक्रम में पीएसवाय के अध्यक्ष डॉ. एस.के. मिश्रा, सलाहकार महेंद्र गुप्ता, सीईओ शुभ्रा शुक्ला, कई शिक्षाविद, गणमान्य व्यक्ति और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment