(रायपुर) मुझे बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास : भूपेश बघल

  • 04-Nov-23 09:47 AM

रायपुर, 04 नवंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव के 3-4 दिन पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर ईडी ने गंभीर आरोप लगाया है। इसे लेकर सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने का सबसे कुत्सित प्रयास किया है। यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है।
महादेव एप प्रकरण में ईड़ी के दावे को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी ईडी, आईटी, डीआरआई और सीबीआई जैसी एजेंसियों के सहारे छत्तीसगढ़ का चुनाव लडऩा चाहती है। चुनाव के ठीक पहले ईडी ने मेरी छवि धूमिल करने का सबसे कुत्सित प्रयास किया है। यह कांग्रेस की लोकप्रिय सरकार को बदनाम करने का राजनीतिक प्रयास है जो ईडी के माध्यम से किया जा रहा है।
डीके-
००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment