
(रायपुर) मेगा हेल्थ कैम्प, रिकॉर्ड मरीजों को हाई-टेक सेवाएँ उपलब्ध
- 30-Sep-25 08:24 AM
- 0
- 0
0-सशक्त परिवार अभियान

)
रायपुर, 30 सितबंर (आरएनएस)। बलौदाबाजार जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कटगी में भारत सरकार के स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला स्तरीय भव्य मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। शिविर में जिलेभर से आए नागरिकों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाओं का लाभ उठाया। कुल 1098 मरीजों ने पंजीयन कर जांच और उपचार कराया, जो अब तक का रिकॉर्ड है।
इस शिविर की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर पहली बार अत्याधुनिक जांच सुविधाएँ उपलब्ध कराई गईं। इसमें सोनोग्राफी, एक्स-रे, फंडस कैमरा और फिजियोथेरेपी सेवाएँ शामिल थीं। हड्डी रोग विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर दो मरीजों को मौके पर ही प्लास्टर लगाया गया। ग्रामीण अंचल में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाओं का मिलना लोगों के लिए बड़ी राहत रहा।
शिविर में स्त्री रोग, मेडिसिन, सर्जरी, हड्डी रोग, ईएनटी, शिशु रोग, दंत रोग और फिजियोथेरेपी विशेषज्ञों ने सेवाएँ दीं। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. करुणा यादव ने 64 सोनोग्राफी की, वहीं डॉ. वंदना भेले ने 153 गर्भवती महिलाओं की जांच की। हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. कल्याण कुरुवंशी ने 62 मरीजों का परीक्षण कर 2 मरीजों को प्लास्टर लगाया। नेत्र विशेषज्ञ डॉ. अंजली ने 82 मरीजों की जांच की, जिनमें 14 मोतियाबिंद पाए गए और 30 मरीजों को चश्मा वितरित किया गया। इएनटी विशेषज्ञ डॉ. राजेंद्र माहेश्वरी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. के.के. टेभुरने और अन्य विशेषज्ञों ने भी सैकड़ों मरीजों का परीक्षण किया। इसके अलावा 712 मरीजों की बीपी जांच, 632 मरीजों की शुगर जांच और 36 मरीजों की ट्रूनेट टीबी टेस्ट जांच की गई। शिविर में आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा भी दी गई, जिसके तहत 27 कार्ड बनाए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश अवस्थी ने कहा कि इस तरह के शिविरों का उद्देश्य ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएँ पहुँचाना है। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. रवि अजगल्ले ने बताया कि स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना की और कहा कि अब बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती सृष्टि शर्मा ने कहा कि आगे भी समय-समय पर ऐसे मेगा हेल्थ कैम्प आयोजित किए जाएंगे, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज स्थानीय स्तर पर ही उपलब्ध हो सके।
आर. शर्मा
००००
Related Articles
Comments
- No Comments...