(रायपुर) मेडिकल छात्र ने ऑनलाइन टास्क में मुनाफे के लालच में गंवाया 11 लाख

  • 21-Sep-25 01:54 AM

० ठगों ने टास्क में गलती बताकर साढ़े चार लाख का मांगा फाइन, लगातार जमा कराई रकम
रायपुर, 21 सितम्बर (आरएनएस)। ऑनलाइन गेम से लेकर विभिन्न खातों में रकम जमा करने के लिए तो फ्रॉड की शिकायतें लगातार मिलती रहती हैं। मगर राजधानी के पंडरी मोवा क्षेत्र में रहने वाली एक मेडिकल स्टूडेंट को घर बैठे ऑनलाइन टॉस्क के जरिये अच्छा मुनाफा होने का झांसा देकर लाखों रूपए ठगी किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने फिलहाल शिकायत मिलने पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। शिकायत में प्रार्थी ने बताया कि ठगों ने पहले तीन किस्तों में 2 हजार रुपए उनके एकाउंट में ट्रांसफर किए. इसके बाद उनसे पांच हजार, 50 हजार और डेढ़ लाख रुपए जमा करा लिए गए. फिर उन्हें टॉस्क में गलती होने की बात कहकर फाइन के रूप में साढ़े चार लाख रुपए जैसी बड़ी जमा कराई गई और भुगतान करने से पहले और रुपए मांगे जाते रहे। ड़ेढ़ माह तक ठगी का शिकार,11 लाख ट्रांसफर कर आया होश मेडिकल छात्रा को फ्रॉड का अहसास काफी देर से हुआ यानि अहसास होने तक साढ़े 11 लाख रुपए ठगों के संदिग्ध एकाउंट में ट्रांसफर कर चुकी थी । पंडरी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है जिसमें मुख्य रूप से जानकारी के मुताबिक, 30 मई से लेकर एक डेढ़ महीने तक छात्रा के साथ ठगी की गई है। पहले टास्क कराकर कुछ 1-2 हजार की राशि छात्रा को दी गई , फिर टॉस्क में गलती बताकर साढ़े चार लाख मांगे गए. इसी तरह उन्हें बातों में उलझाकर साढ़े 11 लाख रुपए जमा करा लिये गए। मोबाइल पर भेजा जाता था टास्क छात्रा से ठगी करने वालों ने बड़े ही शातीराना अंदाज में रकम लूटे। छात्रा के कथनानुसार मोबाइल फोन पर वॉट्सएप मैसेज भेजकर वेलफेयर टास्क वर्क फार्म होम ग्रुप से जोड़ा गया। टॉस्क मिलने पर स्क्रीनशॉट भेजना होता था।  शुरू में दस से ज्यादा टॉस्क पूरा करने पर 30 मई 2025 को 1850 रुपये 3 किस्तों में भेजे गए। इसके बाद वेलफेयर टास्क में अत्यधिक लाभ की बात कहते हुए 5 हजार रुपए जमा कराए गए.,  फिर 15 हजार और 50 हजार जमा कराकर टॉस्क दिए गए। ठगी से बचने इन बातों का रखें ध्यान अनेक तरह की ठगी से बचने के लिए सबसे पहले अनजान कॉल या मेसेज पर ओटीपी शेयर नहीं करें और ना ही कोई लिंक पर क्लिक कर अपनी जानकारी भरें। अगर जानकारी आपको लिंक के संबंध में है तभी उसको क्लिक करें, अनजान से बचें। अनजान नंबर से विडियो कॉल रिसीव नहीं करें,जॉब फिशिंगÓ के कांटे में नहीं फंसें, डिजिटल अरेस्टÓ जैसा कुछ भी नहीं होता झासे में ना आएं, 'बिल अपडेट न होने के कारण आज रात बिजली / गैस ऐसे कनेक्शन कट जाएगा के मैसेज पर ध्यान नहीं दें , वॉयस क्लोनिंग में हूबहू आवाज़ से सावधान रहें।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment