(रायपुर) मैं राजा तैं मोर रानी का प्रदर्शन 4 को

  • 02-Jul-25 12:26 PM

रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ की बहुप्रतीक्षित और चर्चित फिल्म मैं राजा तैं मोर रानी का प्रदर्शन आगामी 4 जुलाई को पूरे प्रदेश के साथ-साथ भिलाई-दुर्ग के चंद्र मौर्य टॉकीज़, पीवीआर ट्रेजऱ आइलैंड भिलाई, मुक्ता ए2 सिनेमा भिलाई, तरुण टॉकीज़ दुर्ग, एलवी सिनेमा दुर्ग, अप्सरा टॉकीज़ दुर्ग और के सेरा सेरा दुर्ग में भव्य रूप से किया जाएगा। मोहन सुंदरानी प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म के निर्माता विजय सुंदरानी हैं। कथा, पटकथा व संवाद-निर्देशक भूपेन्द्र चंदनियाँ हैं। सह-निर्माता हैं हितेन्द्र सुंदरानी और कार्यकारी निर्माता के रूप में छत्तीसगढ़ के सबसे युवा निर्माता निखिल सुंदरानी ।


इस फिल्म के निर्माण में बीते एक वर्ष तक कठिन परिश्रम कर इसे साकार किया है। यह फिल्म प्रदेश के सभी प्रमुख सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। पत्रकार वार्ता में फिल्म के निर्माता विजय सुंदरानी ने बताया कि मैं राजा तैं मोर रानी एक नई कहानी और नए संगीत के साथ छत्तीसगढ़ी सिनेमा को एक नया मोड़ देगी। इस फिल्म में छत्तीसगढ़ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार अभिनेता दीपक साहू और सभी दिलों की धड़कन, चुलबुली अभिनेत्री एल्सा घोष की हिट जोड़ी एक बार फिर से दर्शकों को लुभाने के लिए पर्दे पर वापस आ रही है। फिल्म में सहयोगी कलाकारों के रूप में मनोज जोशी, अंजलि सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह ठाकुर, अंशुल अवस्थी, मोहन चौहान, प्रकाश, क्रांति दीक्षित, पप्पू चंद्राकर और संजय जैन जैसे प्रतिभाशाली कलाकार शामिल हैं। इनके साथ-साथ 100 से अधिक अन्य कलाकारों को भी अभिनय का अवसर दिया गया है, जिससे क्षेत्रीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलेगा और उन्हें एक व्यापक मंच प्राप्त होगा। सुंदरानी ने आगे बताया कि फिल्म का समस्त पोस्ट प्रोडक्शन कार्य, जिसमें रिकॉर्डिंग, संगीत, डबिंग, मिक्सिंग आदि शामिल हैं, वह रायपुर स्थित श्रेष्ठ स्टूडियो में सम्पन्न हुआ है। फिल्म की शूटिंग पूरी तरह छत्तीसगढ़ की धरती पर हुई है और केवल सेंसर प्रक्रिया मुंबई में की गई है। फिल्म को सेंसर बोर्ड द्वारा बिना किसी कट के 'यू.ए सर्टिफिकेट प्रदान किया गया है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। विजय सुंदरानी ने गर्व के साथ बताया कि इस फिल्म से नए निर्देशक भूपेन्द्र चंदनियाँ को निर्देशन, लेखन और संवाद जैसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारियाँ सौंपी गई, जिसे उन्होंने अत्यंत परिपक्वता से निभाया है। सुंदरानी ने कहा कि भूपेन्द्र चंदनिया छॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक वरदान साबित होंगे और भविष्य में उन्हें बड़े निर्देशकों की श्रेणी में गिना जाएगा। फिल्म निर्माता विजय सुंदरानी ने निर्देशक भूपेन्द्र चंदनियाँ पर अपना विश्वास व्यक्त करते हुए आशा जताई कि यह फिल्म बच्चों से लेकर युवाओं, पुरुषों और महिलाओं तक सभी दर्शकों को बेहद पसंद आएगी। फिल्म के संगीत निर्देशन की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध संगीतकार और निर्देशक उत्तम तिवारी ने निभाई है। फिल्म के गीत पहले ही रिलीज हो चुके हैं और दर्शकों के बीच अत्यंत लोकप्रिय हो गए हैं। मैं राजा तैं मोर रानी के गीतों को स्वर दिया है सुनील सोनी, अनुराग शर्मा, अनुपमा मिश्रा, अल्का चंद्राकर, कंचन जोशी, चम्पा निषाद और छत्तीसगढ़ की उभरती नई गायिका ज्योति कंवर ने, जो कोरबा निवासी हैं और पहले ग्राम्य रामायण कार्यक्रमों में प्रस्तुति देती थीं। आज उनके गीतों ने उन्हें छत्तीसगढ़ से लेकर मुंबई तक चर्चित कर दिया है। 'का जादू डारेÓ गीत की सफलता से यह स्पष्ट है कि फिल्म का संगीत गली-गली, घर-घर तक पहुँच चुका है। निर्देशक भूपेन्द्र चंदनियाँ ने पत्रकार वार्ता में उम्मीद जताते हुए कहा कि निर्माता विजय सुंदरानी ने उन पर जो विश्वास जताया है, वह उनके लिए एक बड़ी जि़म्मेदारी है। उन्होंनेबताया कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि फिल्म की कहानी, संवाद और निर्देशन दर्शकों की अपेक्षाओं पर शत प्रतिशत खरे उतरेंगे। यह फिल्म छत्तीसगढ़ी सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की क्षमता रखती है। फिल्म के कार्यकारी निर्माता निखिल सुंदरानी, जिन्होंने कम उम्र में ही फिल्म निर्माण की पूरी जि़म्मेदारी को पूरी निष्ठा और मेहनत के साथ निभाया है, उन्होंने अपनी पहली फिल्म के अनुभव साझा करते हुए भावुकता से बताया कि उनके दादाजी ने पहले ही उन्हें चेताया था कि फिल्म निर्माण एक कठिन राह है और इसमें कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। निखिल ने कहा कि उनके दादा जी ने उन्हें सिखाया कि परेशानियाँ जीवन की कड़वी दवाइयों की तरह होती हैं - जितनी कड़वी हों, उतनी ही अधिक लाभ देती हैं। उन्हीं के मार्गदर्शन से वे इस मुकाम तक पहुंचे हैं और आज उनकी फिल्म मैं राजा तैं मोर रानी 4 जुलाई को पूरे छत्तीसगढ़ के साथ साथ अन्य राज्यों में भी प्रदर्शित होने जा रही है।
निखिल सुंदरानी ने जनसाधारण और दर्शकों को विश्वास के साथ कहा कि यह फिल्म संपूर्ण मनोरंजन प्रदान करेगी। उन्होंने पूरी टीम के सहयोग के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह फिल्म सभी के दिल को छू जाएगी। अंत में विजय सुंदरानी ने बताया कि मैं राजा तैं मोर रानी का वितरक माँ फिल्म्स के तरुण सोनी जी हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ के साथ-साथ महाराष्ट्र और ओडिशा में भी आगामी 4 जुलाई को एक साथ प्रदर्शित की जा रही है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment