
(रायपुर) मैग्नेटों मॉल के रेस्टोरेंट से कर्मचारी ने की लाखों की चोरी
- 14-Oct-25 03:22 AM
- 0
- 0
रायपुर, 14 अक्टूबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर के मैग्नेटो मॉल में स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी ने हथौड़े से लॉकर तोड़कर उसमें रखे 2 लाख 31 हजार रुपए पार कर दिये और फरार हो गया। मामले की तेलीबांधा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के तेलीबांधा थानक्षेत्र के मेग्रेटों मॉल स्थित एक रेस्टोरेंट सेे लाखों रूपये पार करने का पता चला है। चोरी का खुलासा तब हुआ जब लॉकर खोला गया और उसमें रखे नकद रूपये गायब थे। प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि चोरी का काम कर्मचारी ने ही अंजाम दिया, जिसने हथौड़े से लॉकर को तोड़कर पैसे निकाल लिए। घटना की सूचना तुरंत रेस्टोरेंट प्रबंधन ने तेलीबंाधा पुलिस को दी गई, और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस टीम अब सीसीटीव्ही फुटेज और अन्य सुरागों के माध्यम से आरोपी की पहचान और जल्द गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और मॉल के आस-पास के क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि जल्दी ही आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लोकेश
000
Related Articles
Comments
- No Comments...