(रायपुर) मैनपाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, उल्टा पानी का किया भ्रमण, बताया अद्भुत छत्तीसगढ़

  • 08-Jul-25 01:57 AM

रायपुर, 08 जुलाई (आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने मैनपाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्राकृतिक रहस्य 'उल्टा पानीÓ स्थल का दौरा किया। उन्होंने यहां नाव चलाकर और पुलिस अधीक्षक की गाड़ी में बैठकर इस अनोखी जगह का अनुभव लिया। मंत्री चौहान ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि यह उनके जीवन का पहला अनुभव है जब उन्होंने देखा कि पानी नीचे से ऊपर की ओर बह रहा है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने छत्तीसगढ़ की प्राकृतिक सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि यह राज्य सिर्फ हरियाली और संस्कृति के लिए नहीं, बल्कि प्रकृति के चमत्कारों के लिए भी जाना जाना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि इस स्थल को पर्यटन के लिहाज से और विकसित किया जाए ताकि देश-विदेश के लोग इसे अपनी आंखों से देख सकें।
महिलाओं से संवाद और लखपति दीदी अभियान पर जोर
उल्टा पानी भ्रमण के दौरान मंत्री ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की और उनके कार्यों की सराहना की। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी महिला आत्मनिर्भर बनने के लिए दूसरों पर निर्भर न रहे। उन्होंने यह भी कहा कि 'लखपति दीदीÓ अभियान को छत्तीसगढ़ में और गति दी जाएगी, ताकि महिलाओं को आर्थिक रूप से और मजबूत बनाया जा सके।
कृषि क्षेत्र को मिलेगी नई दिशा
कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री के रूप में अपनी भूमिका पर बोलते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छत्तीसगढ़ में खेती की अपार संभावनाएं हैं। राज्य में कृषि वैज्ञानिकों की टीम भेजी जाएगी ताकि यह देखा जा सके कि कौन-सी फसलें यहां के लिए ज्यादा उपयोगी हैं और पैदावार कैसे बढ़ाई जा सकती है।
'मोर आवास, मोर अधिकारÓ योजना पर बोले शिवराज सिंह
उन्होंने यह भी बताया कि 'मोर आवास, मोर अधिकारÓ योजना के तहत 2018 की पात्रता सूची में शामिल सभी लोगों को मकान मिल चुका है। आगे नए सर्वे के जरिए और पात्र लोगों को भी योजना से जोड़ा जाएगा ताकि राज्य के हर गरीब को छत मिल सके।
बीजेपी के प्रशिक्षण शिविर का उद्देश्य
भाजपा द्वारा आयोजित प्रशिक्षण शिविर को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने का काम निरंतर करती है। इस शिविर में सांसदों और विधायकों को न सिर्फ संगठनात्मक बल्कि सरकार की योजनाओं के प्रचार और क्रियान्वयन की दिशा में भी प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षण में वैचारिक और व्यवहारिक दोनों ही पहलुओं को शामिल किया गया है जिससे पार्टी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में अधिक प्रभावी तरीके से काम कर सकें।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment