(रायपुर) मोटर साइकिल चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
- 29-Nov-24 09:50 AM
- 0
- 0
रायपुर, 29 नवम्बर (आरएनएस)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चित दौलत राम पोर्ते, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजेश देवांगन के पर्यवेक्षण मे संपत्ति संबंधी अपराधो पर अकुंश लगाने हेतू चलाए जा रहे हैं अभियान के तहत थाना पुरानी बस्ती पुलिस के कार्य से मोटर सायकल चोरों को गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई। संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि:- दिनांक 27.11.2024 को प्रार्थी हरीश कुमार साहू पिता भोज राम साहू उम्र 31 वर्ष ग्राम टोकरो पोस्ट मानिक चौरी थाना अभनपुर जिला रायपुर छत्तीसगढ़ थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी स्काई कार शोरूम भाटा गांव में मैकेनिक का कार्य करता है। दिनांक 24.11.2024 को काम पर शो रूम गया था शाम करीब 6:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल प्लैटिना में शोरूम के कर्मचारी कोंदा को पीछे बैठाकर भांठा गांव का बस स्टैंड अपने काम से गया था। पेट्रोल पंप भाटा गांव के सामने कोंदा को छोड़कर अपने घर जाने के लिए निकला था तभी प्रार्थी के मोबाइल में फोन आने से बात करते खड़ा था उसी समय दो अज्ञात लड़के वहां मोटर सायकल फैशन प्रो वाहन से आए और नाम पता पूछने लगे मैं वहां से चला गया। रात्रि 9:30 से 9:45 बजे वह दोनों लड़के फिर पीछे से आकर आवाज देते हुए पहुंचे और प्रार्थी से मारपीट करने लगे जिससे प्रार्थी बेहोश हो गया। दोनों लड़के प्रार्थी के पेंट के जेब में रखे वीवो कंपनी का मोबाइल कीमती ?5000 व उसके मोटरसाइकिल वाहन प्लैटिना कीमती 35.000 रुपए जुमला ?40000 को चोरी कर ले गए की प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना पुरानी बस्ती में अपराध क्रमांक 512/2024 धारा 134,303(2),3(5) क्चहृस् पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक करते हुए संदेहियों का पहचान करते हुए भाटा गांव सब्जी बाजार के पास से दोनों संदेहियों को थाना लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया आरोपीगण गण के विरुद्ध पर्याप्त सबूत पाए जाने व चोरी गई माल मसरूका को जब्त कर आरोपीगण को विधिवत दिनांक 29.11.2024 को गिरप्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
डीके-
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...