(रायपुर) मोदी राहत को रेवड़ी कहते हैं - पवन खेड़ा

  • 12-Oct-23 02:55 AM

0 कांग्रेस का पोस्टर ' कमल का बटन दबाओगे तो निकलेगा अडानी
रायपुर, 12 अक्टूबर (आरएनएस)। विधानसभा चुनाव से पहले राजीव भवन में कांग्रेस ने एक पोस्टर जारी किया, जिसमें लिखा हुआ है कि कमल दबाएंगे तो अडानी निकलेगा! ये पोस्टर एआईसीसी कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दिखाया और भाजपा पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी राहत को रेवड़ी कहते हैं। लेकिन कांग्रेस सरकार ने सभी वर्गों को राहत दी है। प्रधानमंत्री मोदी अडानी को राहत देते हैं।
कांग्रेस कम्युनिकेशन विभाग के अध्यक्ष पवन खेड़ा ने धान खरीदी को लेकर कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनी तो धान खरीदी नहीं होगी, भाजपा की प्राथमिकता में तो अडानी हैं। वे धान खरीदी जैसे कामों पर क्यों ध्यान देंगे। ईडी की लगातार छापेमारी के पर पवन खेड़ा ने कहा कि ईडी छत्तीसगढ़ में मकान बनवाने की कोशिश में है। किसान, आदिवासी, गरीब, मध्यम वर्ग सबका स्थान हमारे दिल में है। लेकिन भाजपा सिर्फ अडानी का सोचती है। संविदा कर्मचारियों को स्थाई नौकरी देने के मुद्दे पर पवन खेड़ा ने कहा कि कुछ लोगों को नियमित किया गया है और कुछ का 27 प्रतिशत वेतन भी बढ़ाया गया है।
खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा जनता को जोडऩे की कोशिश करती है। लेकिन भाजपा धर्म का कार्ड खेलकर आपको और हमको तोडऩा चाहती है। यह गरीब का भला नहीं करना चाहते।जहां संवाद से काम चलता हो, वहां यह विवाद खड़ा करते हैं। इसलिए आइए हम सब मिलकर एक अच्छी और नई सरकार देने का संकल्प लेते हैं। क्योंकि पंजा दबाएंगे तो हर वर्ग को राहत मिलेगी।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment