(धमतरी) दीपावली पर्व पर शासन कर्मचारियों को अग्रिम वेतन भुगतान के निर्देश
- 16-Oct-25 03:22 AM
- 0 likes
अपनी भाषा में समाचार चुनने की स्वतंत्रता देश की श्रेष्ठतम समाचार एजेंसी
० गोलबाजार थाना क्षेत्र की घटना, भीड़ ने घेरकर एक को पकड़ा, पुलिस ने तीनों को किया गिरफ्तार
रायपुर, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। रायपुर 7 राजधानी रायपुर में बुधवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ तीन नाइजीरियाई छात्रों ने मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से मोबाइल लूट लिया और बिना भुगतान किए फरार हो गए। घटना शहर के व्यस्ततम इलाके गोलबाजार थाना क्षेत्र स्थित रवि भवन की है।
जानकारी के अनुसार, एक युवक ने दो दिन पहले मोबाइल रिपेयरिंग के लिए दुकान में जमा कराया था। बुधवार को वह अपने दो साथियों के साथ दुकान पहुंचा और मोबाइल लेने के बाद 12 हजार रुपये की मरम्मत फीस चुकाए बिना ही सीधे कार में बैठ गया। जब दुकानदार ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो युवक बहस करते हुए गाड़ी में बैठ गया और तेजी से कार भगाने लगा। तीनों युवक कार में सवार होकर फरार होने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन कुछ दूर जाकर भीड़ ने उनकी कार को घेर लिया। इस दौरान एक युवक कार से बाहर निकल आया, जबकि दूसरा युवक कार को तेज रफ्तार में दौड़ाकर भाग निकला। इस दौरान उसने कई राहगीरों को टक्कर भी मार दी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई करते हुए तीनों नाइजीरियाई युवकों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला है कि सभी आरोपी नवा रायपुर स्थित एक निजी विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर रहे हैं। गोलबाजार थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।
बंछोर
000
© Copyright | All Right Reserved At DigitalBuddies