(रायपुर) मौसम में आए बदलाव से सरकारी अस्पतालों में मरीजों की बढ़ी कतार

  • 09-Apr-25 07:53 AM

रायपुर, 09 अप्रैल (आरएनएस)। चैत माह की गर्मी में पूर्णिमा के बाद लगातार होने वाले बदलाव से इन दिनों सरकारी चिकित्सालयों जैसे जिला चिकित्सालय, मेकाहारा, एम्स हास्पिटल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में चक्कर, उल्टी, डायरिया, टाइफाइड, वायरल फीवर आदि के मरीजों की कतार में वृद्धि देखी जा रहा है। सीजनल बीमारियों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव छग शासन द्वारा दूरस्त क्षेत्रों में एवं समस्त ग्रामीण चिकित्सा केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में दवाईयों के स्टाक की आपूर्ति की जा रही है। वहीं जेएन मेडिकल कालेज एवं मेकाहारा के पूर्व डीन डॉ. विवेक चौधरी एवं डॉ. शशांक गुप्ता ने आम लोगों से स्वास्थ्य की देखभाल के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीने ठंडे पेय पदार्थों के सेवन करने एवं इलेक्ट्राल पाउडर, ग्लोकोज आदि के पाउच का सेवन करने की अपील की है। पूर्व चिकित्स द्वय डॉ. गुप्ता डॉ. चौधरी ने बाहर निकलते समय स्कार्फ बांधकर लू से बचने की लोगों से अपील की है साथ ही नीबू शरबत का लगातार सेवन करने की सलाह दी है।
शर्मा
००००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment