
(रायपुर) यातायात नियम तोडऩे वालों की अब खैर नहीं, शुरू हुई कार्रवाई
- 17-Sep-25 09:28 AM
- 0
- 0
0-नियम तोडऩे वाले लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त
रायपुर, 17 सितंबर (आरएनएस)। राजधानी रायपुर में यातायात नियमों को सख्ती से लागू किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इतना ही नहीं नशा करके गाड़ी चलाने वालों पर भी यातायात पुलिस ने अब धर-पकड़ तेज कर दी है। इसी क्रम में रायपुर में नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ पुलिस चेकिंग अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई कर रही है.। बीते 15 दिनों में राजधानी के भिन्न इलाकों में कार्रवाई कर लोगों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गए हैं। बता दें कि अभियान मुख्य रूप से त्यौहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है। नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान लगातार जारी है. अब बार-बार नियम तोडऩे वाले चालकों का लाइसेंस अब ऑटोमेटिक रूप से निरस्त कर दिया जाएगा। यातायात व्यवस्था पर निगरानी रखने के लिए शहरभर में लगाए गए 550 से ज्यादा आईटीएमएस कैमरों से लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.
इन इलाकों में धरपकड़
यातायात पुलिस के अनुसार राजधानी के मुख्य मार्गों विशेषकर डेंजर जोन इलाकों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से रायपुर के पौश और घने यातायात वाले इलाकों वीआईपी रोड, घड़ी चौक, टाटीबंध और भाठागांव सहित अन्य स्थानों पर बेरिकेडिंग कर रात 11 से 2 बजे तक चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 91 वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई।
अभी तक 1277 वाहन चालकों पर कार्रवाई
रायपुर एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2025 में 15 सितंबर तक रायपुर जिले में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले कुल 1277 वाहन चालकों को विरुद्ध मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के तहत कार्रवाई की गई है। इस प्रकरण के 532 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबन की कार्रवाई भी की गई.। विगत 15 दिनों के भीतर ड्रंक एंड ड्राइव पर विशेष अभियान कार्रवाई के दौरान 91 वाहन चालक पकड़े गये, जिसमें दो पहिया चालक 32, कार चालक 45, माल वाहक 11 एवं ई रिक्शा-ऑटो चालकों के विरुद्ध कार्रवाई हुई. मोटर यान अधिनियम की धारा 185 के तहत प्रकरण को न्यायालय पेश किया गया. सभी वाहन चालकों को 10 से 15 हजार रुपए तक अर्थ दंड से दंडित किया गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...