
(रायपुर) युवक से 20 लाख की लूट, बाइक सवार बदमाशों ने दी वारदात को अंजाम
- 18-Oct-24 05:32 AM
- 0
- 0
रायपुर, 18 अक्टूबर (आरएनएस)। कमल विहार मेनगेट के पास बाइक सवार अज्ञात दो युवकों ने एक युवक से रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी मनोज कुमार धु्रव 35 वर्ष सास्वत नगर बोरियाखुर्द का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी अपनी मोटरसायकिल में 20 लाख रुपए बैग में भरकर जा रहा था। तभी कमल विहार मेन गेट के पास बाइक सवार अज्ञात दो युवकों ने पीछे से आकर झपट्टा मारकर ले भागा। बैग में रुपयों के साथ मोबाइल भी रखा हुआ था। प्रार्थी की शिकायत पर मुजगहन पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...